Edited By suman prajapati, Updated: 20 Jul, 2025 11:23 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के परिवार में वक्त सब लोग परेशान है, क्योंकि उनकी सास और उनके पति नेता राघव चड्डा की मां की तबीयत ठीक नहीं है। उनकी खराब तबीयत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही खबर सामने आई, तो उनके फैंस भी टेंशन...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के परिवार में वक्त सब लोग परेशान है, क्योंकि उनकी सास और उनके पति नेता राघव चड्डा की मां की तबीयत ठीक नहीं है। उनकी खराब तबीयत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही खबर सामने आई, तो उनके फैंस भी टेंशन में आ गए हैं और यही जानना चाह रहे हैं कि उन्हें आखिर क्या हुआ ?
दरअसल, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा कपिल शर्मा के शो के हालिया मेहमान बनने वाले थे। दोनों शो के एक नए एपिसोड की शूटिंग के लिए तैयार थे, लेकिन अचानक माहौल गड़बड़ा गया, जब राघव चड्ढा की मां की तबीयत खराब हो गई। शूटिंग के दौरान राघव की मां के बीमार पड़ने के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया और शो की शूटिंग भी रद्द कर दी गई।
पॉपुलर सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह न्यूज शेयर की है। पोस्ट में लिखा गया कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की शूटिंग के दौरान राघव चड्ढा की मां की तबीयत खराब हो गई, जिसके कारण उन्हें शूटिंग के बीच में ही अस्पताल ले जाना पड़ा। इसी वजह से शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी। प्रोडक्शन टीम शूटिंग की अगली तारीख पर फैसला लेगी।
इस पोस्ट के सामने आते ही कपल के फैंस उनकी मां की जल्द सलामती की दुआ करने लगे। एक यूजर ने लिखा- भगवान उन्हें जल्दी ठीक करें। दूसरे ने कहा- वो जल्दी ठीक हो जाएं। ऐसे ही अन्य कई यूजर्स ने भी परिणीति की सास के ठीक होने की दुआ की।