'द भूतनी' के सेट पर प्यारे से जीव पलक तिवारी ने लिया था गोद, फिर अचानक मौत से टूट गया एक्ट्रेस का दिल

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Apr, 2025 12:42 PM

palak tiwari adopted dog on set of  the bhootni  then broken by its death

एक्ट्रेस पलक तिवारी जल्द ही संजय दत्त और मौनी रॉय के साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' में नजर आएंगी। फिल्म बहुत जल्द पर्दे पर रिलीज होगी। वहीं, इसकी रिलीज से पहले पलक ने फिल्म के सेट से जुड़े किस्सों को शेयर किया। उन्होंने खुलासा किया कि सेट पर...

मुंबई. एक्ट्रेस पलक तिवारी जल्द ही संजय दत्त और मौनी रॉय के साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' में नजर आएंगी। फिल्म बहुत जल्द पर्दे पर रिलीज होगी। वहीं, इसकी रिलीज से पहले पलक ने फिल्म के सेट से जुड़े किस्सों को शेयर किया। उन्होंने खुलासा किया कि सेट पर उन्हें किसी करीबी से बेहद अटेचमेंट हो गई थी, लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं रहा।


   
पलक तिवारी ने बताया कि सेट पर उनका और सिद्धांत का एक छोटे से पपी के साथ अचैटमेंट हो गया था, जो सेट पर ही रहता था। उन्होंने कहा,'सिद्धांत सर और मैंने शूटिंग के दौरान एक पेट डॉग को गोद लिया और हमारा उससे लगाव हो गया। वह जल्दी ही सेट पर सभी का दुलारा बन गया। शॉट्स के बीच घूमता रहता, सीन के बीच में आता और कलाकारों और क्रू के साथ खूब मस्ती करता था। चाहे ब्रेक के दौरान उनके बगल में बैठना हो या उत्सुकता से एक्टर्स को रिहर्सल करते देखना हो, उसकी मौजूदगी से सभी खुश रहते थे। हालांकि, जैसे ही शूटिंग खत्म होने वाली थी, एक घटना की वजह से शेड्यूल के अंत में उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से पूरी टीम दुखी हो गई थी।'

 

पलक ने आगे बताया कि उसकी मौत से हम सभी को दुख हुआ इसके बावजूद हमने उसकी खुशियों को संजोकर रखने का फैसला लिया। भले ही हमारे साथ उसका समय कम था, लेकिन उसने हमें बहुत प्यार दिया। वह हमेशा हमारे लिए 'द भूतनी' फिल्म का हिस्सा रहेगा।

 

 फिल्म द भूतनी की बात करें तो इसमें संजय दत्त, मौनी रॉय और पलक तिवारी के अलावा सनी सिंह, आसिफ खान जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन सिद्धांत सचदेव ने किया है। फिल्म 18 अप्रैल को पर्दे पर रिलीज होगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!