अमेरिकी एक्टर काइल पॉल ने'टॉक्सिक' के लिए सीखी कन्नड़ भाषा, कहा- भारत में फिल्म सेट पर मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा

Edited By suman prajapati, Updated: 19 Mar, 2025 05:26 PM

american actor kyle paul learned kannada language for  toxic

अमेरिकन एक्टर काइल पॉल रॉकिंग स्टार यश की आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' में नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए काइल काफी मेहनत कर रहे हैं और इतना ही नहीं, इसके लिए उन्होंने कन्नड़ भाषा भी सीखी है। इसके साथ ही काइल पॉल ने हाल ही में...

मुंबई. अमेरिकन एक्टर काइल पॉल रॉकिंग स्टार यश की आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' में नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए काइल काफी मेहनत कर रहे हैं और इतना ही नहीं, इसके लिए उन्होंने कन्नड़ भाषा भी सीखी है। इसके साथ ही काइल पॉल ने हाल ही में टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में सहायक भूमिका निभाने के बारे में अपने विचार शेयर किए और इसे सेट पर उनका अब तक का सबसे अच्छा अनुभव बताया। 


काइल पॉल ने सोशल मीडिया पर बताया कि एक भावनात्मक दृश्य के दौरान कन्नड़ बोलना कितना चुनौतीपूर्ण ,फिर भी पुरस्कृत करने वाला था।

PunjabKesari


एक्टर ने कहा- भारत में एक फिल्म के सेट पर मेरा अनुभव वाकई बहुत अच्छा रहा। मैं टॉक्सिक फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं और वैसे, अभी सुबह के तीन बजे हैं। इस सीन के लिए मुझे वाकई बहुत भावुक होने की जरूरत थी, लेकिन फिर मुझे कन्नड़ भाषा बोलनी थी। इसलिए मुझे इन सभी शब्दों के बारे में सोचने के लिए भावुक और तार्किक होना पड़ा।फिल्म गीतू मोहनदास ने मेरी काफी मदद की। यह वाकई सेट पर मेरा अब तक का सबसे बेहतरीन अनुभव था।

केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत वेंकट के. नारायण और यश द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स एक्शन शैली को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!