Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Apr, 2025 11:32 AM

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। जून 2020 में दिशा रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं। उनके पिता सतीश सालियान ने नए सिरे से जांच की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था।...
मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। जून 2020 में दिशा रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं। उनके पिता सतीश सालियान ने नए सिरे से जांच की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था। वहीं मुंबई पुलिस ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में इसे आत्महत्या करार दिया है और कहा है कि वह कई कारणों से डिप्रेशन से जूझ रही थीं लेकिन अब मामले में नया अपडेट आया जो चौंकाने वाला है।
दरअसल, मुंबई पुलिस के दो पूर्व सहायक पुलिस आयुक्त एपी निपुंगे और भीमराज घाडगे ने दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान और उनके वकील नीलेश ओझा को एक पेन ड्राइव सौंपी है जिसमें बेहद सेंसेटिव कंटेंट मौजूद हैं।

दावा है कि इस पेन ड्राइव में तस्वीरें, वीडियो, स्टिंग ऑपरेशन की फुटेज और बाकी दस्तावेज शामिल हैं जो इस केस में एक नई दिशा दे सकते हैं। साथ ही इनमें यह दावा किया जा रहा है कि दिशा की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला हो सकता है। इसके अलावा साक्ष्यों में यह भी आरोप लगाया गया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हेरफेर कर सच्चाई को छिपाने की कोशिश की गई थी। सबूतों में तस्वीरें, वीडियो रिकॉर्डिंग, स्टिंग ऑपरेशन फुटेज और कई जरूरी दस्तावेज शामिल हैं जो पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और बाकियों के खिलाफ गंभीर आरोपों की ओर इशारा करते हैं।

इससे पहले, दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने दिशा की मौत के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे समेत कई लोगों को जिम्मेदार ठहाराए थे। सालियान ने आदित्य के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए इनके नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने खुद की और अन्य गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी गुहार लगाई। वहीं दूसरी तरफ दिशा सालियान की मौत मामले में मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट दी। पुलिस ने दिशा की मौत को सुसाइड बताया है और इसके पीछे के कारण का जिक्र किया है। पुलिस का दावा है किदिशा के पिता पैसे की बर्बादी करते थे।उसका गलत उपयोग करते थे। इतना ही नहीं दिशा को पता चला था कि पिता ने ठाणे में अपने मसालों के बिजनेस से एक महिला कर्मचारी पर पैसे उड़ाए थे, और उस महिला के साथ कथित तौर पर उनके संबंध थे। इस वजह से दिशा डिप्रेशन में चल रही थी। वहीं अब इस मालमे में पेन ड्राइव मिली है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही इस चर्चित प्रकरण की सच्चाई भी लोगों के सामने आ जाएंगी।