Edited By suman prajapati, Updated: 12 Dec, 2025 04:50 PM

बॉलीवुड की लोकप्रिय डांसर और ABCD फेम लॉरेन गॉटलिब ने हाल ही में मुंबई में अपने नए घर में प्रवेश किया है, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद लॉरेन के फैंस ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे...
मुंबई. बॉलीवुड की लोकप्रिय डांसर और ABCD फेम लॉरेन गॉटलिब ने हाल ही में मुंबई में अपने नए घर में प्रवेश किया है, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद लॉरेन के फैंस ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से हुआ गृह-प्रवेश
लॉरेन गॉटलिब ने पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से गृह-प्रवेश किया। पूजा के दौरान मंत्रों के साथ घर को शुद्ध किया। भगवान से सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई। परिवार और दोस्तों के साथ प्रसाद व मिठाइयां बांटी गईं।
यह तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-मुंबई को एक बार फिर अपना घर कहने के लिए शुक्रगुजार हूं। इस बार, सिर्फ एक गॉटलिब के तौर पर नहीं, बल्कि एक जोन्स के तौर पर। यह किसी बहुत खास चीज़ की शुरुआत है। घर में आपका स्वागत है!!! आपकी सभी दुआओं का स्वागत है। लॉरेन ने इसे “नई शुरुआत के लिए पॉजिटिव एनर्जी का पल” बताया।

परिवार और दोस्तों संग खास जश्न
गृह-प्रवेश में लॉरेन के करीबी दोस्त और परिवारिक मेंबर मौजूद हुए। सभी ने नए घर की खुशियों को मिलकर सेलिब्रेट किया।

लॉरेन का यह नया घर मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित है। उनके लिए यह घर सिर्फ एक अपार्टमेंट नहीं, बल्कि नई लाइफ के नए अध्याय की शुरुआत भी है। शादी के बाद कुछ समय तक वह लंदन में रहीं, लेकिन अब मुंबई में वापस आकर उन्होंने अपने सपनों का घर खरीदा और कहा कि “आखिरकार मुझे मुंबई में घर जैसा महसूस हो रहा है।”
काम की बात करें तो लॉरेन ने अमेरिका के लोकप्रिय शो "So You Think You Can Dance" में अपनी डांसिंग का लोहा मनवाया। फिर इंडिया में में "झलक दिखला जा" से वे भारतीय दर्शकों के दिलों में छा गईं। फिल्म "ABCD: Any Body Can Dance" ने उन्हें बॉलीवुड में बड़ी पहचान दिलाई