क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग कल रात IPL मैच में RJ Mahvash ने अफेयर किया पक्का! सामने आई तस्वीरें

Edited By Mehak, Updated: 09 Apr, 2025 04:08 PM

rj mahvash confirmed her affair with cricketer yuzvendra chahal

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा के तलाक के बाद उनके साथ RJ Mahvash के डेटिंग रूमर्स सामने आ रहे हैं। कल रात के मैच में RJ Mahvash को पंजाब किंग्स के मैच के दौरान चहल की टीम को चियर करते हुए देखा गया, जिससे उनके अफेयर की...

बाॅलीवुड तड़का : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा के तलाक के बाद उनके साथ RJ Mahvash के डेटिंग रूमर्स सामने आ रहे हैं। कल रात के मैच में RJ Mahvash को पंजाब किंग्स के मैच के दौरान चहल की टीम को चियर करते हुए देखा गया, जिससे उनके अफेयर की अटकलों को और भी हवा मिल गई है।

चहल की टीम को चियर करती दिखीं महवश

मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच एक रोमांचक मैच हुआ था, जो न्यू पीसीए क्रिकेट स्टेडियम मुल्लापुर में खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हराया। मैच के दौरान, आरजे महवश स्टेडियम में काफी एक्साइटेड नजर आईं और उन्होंने चहल की टीम को जमकर चियर किया। इसके बाद दोनों के अफेयर की अफवाहें और भी तेज हो गईं।

महवश ने चहल के लिए लिखा दिल छूने वाला पोस्ट

महवश ने स्टेडियम में चियर करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'कोई अपने लोगों को हर अच्छे-बुरे समय में सपोर्ट देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सभी यहां पर आपके लिए हैं।' इसके अलावा महवश ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसमें लिखा था, 'इस साल पंजाब किंग्स को सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि दोस्ती हम तमीज से निभाते हैं भाई', और बैकग्राउंड में एक गाना भी लगाया, 'तू मेरे हुक्म का इक्का, तू ही मेरी क्रिकेट का छक्का।'

PunjabKesari

महवश ने चहल के साथ अपनी एक सेल्फी भी शेयर की, जिसमें दोनों खुश नजर आ रहे थे। इस तस्वीर को देखकर उनके अफेयर की अफवाहें और भी हवा मिल गई।

फैंस ने दी मजेदार प्रतिक्रिया

महवश की इस पोस्ट पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'भाभी 2 मिल गई भाईलोग।' वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, 'भाभी 2।' एक और फैन ने टिप्पणी की, 'अब तो कंफर्म हो गया है।'

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Mumbai Indians

29/0

2.3

Mumbai Indians are 29 for 0 with 17.3 overs left

RR 12.61
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!