Edited By Mehak, Updated: 06 Apr, 2025 11:10 AM

बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक सभी स्टार्स इस बार भी नवरात्रि के पावन मौके पर कन्या पूजन करते नजर आए। शिल्पा शेट्टी से लेकर शेफाली जरीवाला तक कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी पूजा की तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं।
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक सभी स्टार्स इस बार भी नवरात्रि के पावन मौके पर कन्या पूजन करते नजर आए। शिल्पा शेट्टी से लेकर शेफाली जरीवाला तक कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी पूजा की तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं।
शेफाली जरीवाला ने पति के साथ किया कन्या पूजन
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'जय माता दी।' उन्होंने इस अवसर पर अपने पति और बच्चों के साथ कन्याओं का पूजन किया। तस्वीरों में शेफाली कन्याओं के साथ पोज देती हुई दिखीं। इसके अलावा, उन्होंने कन्याओं को खाना खिलाया और उनके पैर धोए। इस दौरान शेफाली के पति भी उनके साथ थे और सभी खुशी-खुशी कन्या पूजन की प्रक्रिया में शामिल थे।
तुलसी कुमार ने अष्टमी पूजा में दिखाई भक्ति
सिंगर तुलसी कुमार ने भी अष्टमी के दिन देवी मां की पूजा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की। इस वीडियो में तुलसी देवी मां की पूजा करती दिखीं और उनके बेटे भी उनके साथ थे। तुलसी ने इस दिन सभी कन्याओं को भोजन कराया और उन्हें गिफ्ट्स भी दिए। वीडियो में तुलसी की आवाज में देवी मां का भजन भी सुनाई दे रहा था। साथ ही, उन्होंने शेरावली मां के जयकारे भी लगाए।

कियारा आडवाणी ने अष्टमी के प्रसाद का आनंद लिया
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी इस खास मौके पर अपने प्रसाद की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। वह हलवा, चना और पूड़ी का आनंद लेते हुए नजर आईं। कियारा आडवाणी इस समय प्रेग्नेंसी के दौर से गुजर रही हैं और इस पवित्र समय को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में उन्हें अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ देखा गया था।