कियारा आडवाणी से लेकर शेफाली जरीवाला तक ने नवरात्रि पर किया कन्या पूजन, सामने आई तस्वीरें

Edited By Mehak, Updated: 06 Apr, 2025 11:10 AM

from kiara advani to shefali jariwala everyone did kanya poojan on navratri

बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक सभी स्टार्स इस बार भी नवरात्रि के पावन मौके पर कन्या पूजन करते नजर आए। शिल्पा शेट्टी से लेकर शेफाली जरीवाला तक कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी पूजा की तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं।

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक सभी स्टार्स इस बार भी नवरात्रि के पावन मौके पर कन्या पूजन करते नजर आए। शिल्पा शेट्टी से लेकर शेफाली जरीवाला तक कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी पूजा की तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं।

शेफाली जरीवाला ने पति के साथ किया कन्या पूजन

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'जय माता दी।' उन्होंने इस अवसर पर अपने पति और बच्चों के साथ कन्याओं का पूजन किया। तस्वीरों में शेफाली कन्याओं के साथ पोज देती हुई दिखीं। इसके अलावा, उन्होंने कन्याओं को खाना खिलाया और उनके पैर धोए। इस दौरान शेफाली के पति भी उनके साथ थे और सभी खुशी-खुशी कन्या पूजन की प्रक्रिया में शामिल थे।

View this post on Instagram

A post shared by Tulsi Kumar 🧿 Tera Mera Pyaar (@tulsikumar15)

तुलसी कुमार ने अष्टमी पूजा में दिखाई भक्ति

सिंगर तुलसी कुमार ने भी अष्टमी के दिन देवी मां की पूजा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की। इस वीडियो में तुलसी देवी मां की पूजा करती दिखीं और उनके बेटे भी उनके साथ थे। तुलसी ने इस दिन सभी कन्याओं को भोजन कराया और उन्हें गिफ्ट्स भी दिए। वीडियो में तुलसी की आवाज में देवी मां का भजन भी सुनाई दे रहा था। साथ ही, उन्होंने शेरावली मां के जयकारे भी लगाए।

PunjabKesari

कियारा आडवाणी ने अष्टमी के प्रसाद का आनंद लिया

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी इस खास मौके पर अपने प्रसाद की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। वह हलवा, चना और पूड़ी का आनंद लेते हुए नजर आईं। कियारा आडवाणी इस समय प्रेग्नेंसी के दौर से गुजर रही हैं और इस पवित्र समय को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में उन्हें अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ देखा गया था।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!