शाहरुख के लाडले अबराम के 12वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें आई सामने, छोटे भाई संग दिखी सुहाना की प्यारी बॉन्डिंग

Edited By suman prajapati, Updated: 30 May, 2025 03:58 PM

abram khan s 12th birthday celebration pics with sister suhana and family

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के सबसे छोटे बेटे अबराम खान ने 27 मई को अपना 12वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके को परिवार ने बेहद निजी और सादगीपूर्ण अंदाज़ में मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के आर्ट्स कैफे में...

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के सबसे छोटे बेटे अबराम खान ने 27 मई को अपना 12वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके को परिवार ने बेहद निजी और सादगीपूर्ण अंदाज़ में मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के आर्ट्स कैफे में सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन की झलक भी अब सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।
  
SaveClip

अबराम की बर्थडे पार्टी में  शाहरुख के परिवार के बेहद करीबी सदस्य मौजूद रहे। खास बात यह रही कि अबराम की बहन सुहाना खान के साथ उनका बेहद लविंग अंदाज देखने को मिला। वीडियो में सुहाना और अबराम को एक साथ वेन्यू में पहुंचते देखा गया। वहीं, गौरी खान की मौजूदगी ने माहौल को और भी खास बना दिया। साथ ही, गौरी की मां और शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी भी इस जश्न का हिस्सा बनीं।

SaveClip

NMACC ने शेयर की झलक
इस खास अवसर की झलक खुद NMACC के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई। कैप्शन में लिखा गया: “हमें खुशी है कि गौरी खान को एक बार फिर हमारे आर्ट्स कैफे में अबराम के जन्मदिन समारोह के लिए स्वागत करने का मौका मिला। यह शाम मीठे पलों और मुस्कुराहटों से भरी रही।”

वीडियो में पार्टी की कुछ झलकियां दिखीं, जिसमें पिज्जा, स्वीट्स और एक सुंदर सा चॉकलेट केक भी शामिल था।  

कौन-कौन रहा नज़र से ओझल?
दिलचस्प बात यह रही कि वीडियो में शाहरुख खान और उनके बड़े बेटे आर्यन खान नजर नहीं आए। हालांकि, समारोह में परिवार के अन्य सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद थे। इसने फैंस के बीच यह सवाल जरूर खड़ा किया कि क्या शाहरुख और आर्यन किसी जरूरी काम में व्यस्त थे या जानबूझकर कैमरों से दूर रहे।

अबराम के फिल्मी सफर की शुरुआत

मई 2013 में जन्में अबराम खान ने हाल ही में अपने फिल्मी करियर की ओर पहला कदम बढ़ाया है। उन्होंने डिज़्नी की आगामी फिल्म "मुफासा: द लायन किंग" के हिंदी संस्करण में मुफासा के किरदार को अपनी आवाज़ दी है। गौरतलब है कि उनके बड़े भाई आर्यन खान ने उसी फिल्म में सिम्बा की डबिंग की है। इस प्रीक्वल फिल्म का निर्देशन ऑस्कर विजेता बैरी जेनकिंस ने किया है और यह 1994 की मशहूर एनिमेटेड फिल्म "द लायन किंग" पर आधारित है, जिसे 2019 में लाइव-एक्शन फॉर्मेट में भी बनाया गया था।


  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!