Edited By suman prajapati, Updated: 09 Apr, 2025 01:06 PM

दिल्ली के 24 साल के बल्लेबाज प्रियंश आर्य इन दिनों IPL 2025 में छाए हुए हैं। प्रियंश ने IPL 2025 के एक धमाकेदार मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए शानदार शतक बनाया। इस मैच में प्रियंश ने केवल 42 गेंदों में 103 रन बनाए। उनके शतक...
मुंबई. दिल्ली के 24 साल के बल्लेबाज प्रियंश आर्य इन दिनों IPL 2025 में छाए हुए हैं। प्रियंश ने IPL 2025 के एक धमाकेदार मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए शानदार शतक बनाया। इस मैच में प्रियंश ने केवल 42 गेंदों में 103 रन बनाए। उनके शतक ने हर किसी को हैरान कर दिया, जिनमें पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा भी शामिल थीं। पंजाब किंग्स के लिए शतक जड़ते ही एक्ट्रेस खुशी से झूम उठीं और उनके इस मूमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर फट से वायरल हो गया।
जैसे ही प्रियंश ने छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया, कैमरा प्रीति जिंटा पर गया और वह खूब जोर से तालियां बजाते हुए प्रियंश के इस शानदार प्रदर्शन जश्न मनाती दिखीं।
इतना ही नहीं, सामने आए एक और वीडियो में प्रीति जिंटा मैच खत्म होने के बाद प्रियंश से हाथ मिलाती और उन्हें उनकी जीत के लिए बधाई देती दिखीं। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान प्रीति जिंटा रेड टॉप के ऊपर व्हाइट शर्ट पहने दिखीं। खुले बालों में एक्ट्रेस का लुक काफी कूल लगा।
प्रियंश का आक्रामक खेल
प्रियंश आर्य ने अपनी पारी में कुल सात चौके और नौ छक्के लगाए। उनकी आक्रामक बैटिंग ने मैच को और भी रोमांचक बना दिया। प्रियंश ने जिस गति से रन बनाए, वह देखकर हर कोई चौंक गया। अपनी 42 गेंदों की पारी में प्रियंश ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया।
प्रियंश आर्य अब IPL के इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।