Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Apr, 2025 11:38 AM

बॉलीवुड के क्यूट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कभी इनकी बेटी की तस्वीरें वायरल हो जाती हैं, तो कभी किसी फिल्म से नाम जुड़ जाता है। इसी बीच आलिया ने पति रणबीर के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर की। दरअसल, 14 अप्रैल को कपल...
मुंबई: बॉलीवुड के क्यूट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कभी इनकी बेटी की तस्वीरें वायरल हो जाती हैं, तो कभी किसी फिल्म से नाम जुड़ जाता है। इसी बीच आलिया ने पति रणबीर के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर की। दरअसल, 14 अप्रैल को कपल ने तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की, जिसने सबका दिल जीत लिया।
इस वायरल हो रही तस्वीर में आलिया भट्ट अपने पति के सीने पर सिर रखकर आराम से खड़ी हैं, और रणबीर प्यार भरी नजरों से कैमरे की ओर देख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ-साथ आलिया ने कैप्शन में लिखा- 'Home, always #Happy3' और इसके साथ ढेर सारे लव इमोजी डाले हैं। आलिया भट्ट की इस तस्वीर को फैंस जमकर सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आए हैं और खूब सारा प्यार भी लुटाया।
लंबे समय तक डेट करने के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने14 अप्रैल 2022 को शादी की थी। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को इस शादी के बाद एक प्यारी बेटी भी हुई। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की क्यूट सी बेटी का नाम राहा कपूर है।