Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Apr, 2025 04:03 PM

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके सिंगर पति निक जोनस ऐसे कपल हैं, जो एक-दूसरे पर प्यार लुटाने और तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। अब एक बार फिर प्रियंका ने पति निक संग रोमांटिक हुई है। दरअसल, प्रियंका निक जोनस के साथ न्यूयॉर्क में ‘द लास्ट फाइव...
लंदन: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके सिंगर पति निक जोनस ऐसे कपल हैं, जो एक-दूसरे पर प्यार लुटाने और तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। अब एक बार फिर प्रियंका ने पति निक संग रोमांटिक हुई है। दरअसल, प्रियंका निक जोनस के साथ न्यूयॉर्क में ‘द लास्ट फाइव इयर्स’ के ब्रॉडवे डेब्यू में शामिल हुईं। इस इवेंट की कई तस्वीरें प्रियंका ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं। साथ ही शो के लिए पति निक की तारीफ भी की है।
लुक की बात करें तो प्रियंका ने द लास्ट फाइव इयर्स की ओपनिंग नाइट के लिए वेस्टकोट और स्कर्ट सेट चुनी। ऑल-ब्लैक आउटफिट को मिनिमल एक्सेसरीज के स्टाइल करके क्लासी टच दिया। उन्होंने Bvlgari की जूलरी पहनी थी।

मेकअप की बात करें तो हल्का शाइनी पिंक आई शैडो, मस्करा, लाइनर, बल्श, हाइलाइटर और बेरी टोन्ड लिप शेड से ग्लैम जोड़ा था। निक जोनस ने अपनी वाइफ के साथ ब्लैक कलर का पिनस्ट्राइप प्रिंटेड क्लासी सूट पहना था जिसमें डबल-ब्रेस्टेड ब्लेज़र है।

गौर करने वाली बात यह है कि एक तस्वीर में दोनों लिपलॉक करते हुए पोज दे रहे हैं। वहीं इस दौरान प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी मौजूद नजर आई। इन फोटोज पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

अपनी इस पोस्ट में प्रियंका ने बेटी मालती की एक प्यारी सी तस्वीर भी साझा की, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस तस्वीर में मालती एक पोस्टर बना रही हैं। जो उन्होंने अपने पिता निक जोनस को बधाई देने के लिए बनाया है। प्रियंका ने निक के लिए कार्ड बनाती मालती की ये तस्वीर भी शेयर की। दिल को छू लेने वाली यह तस्वीर कपल की शाम की तस्वीरों में शामिल हो गई और लोगों का दिल जीत रही है। तस्वीरों के साथ प्रियंका ने कैप्शन में लिखा-'ब्रॉडवे पर 'द लास्ट फाइव ईयर्स' की ओपनिंग नाइट। वाकई शानदार कलाकारी। बधाई हो निक जोनस और शो की पूरी टीम व क्रू को।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों एसएस राजामौली की आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। पिछले दिनों उन्होंने जयपुर और ओडिशा में शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में प्रियंका के साथ महेश बाबू प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का नाम फिलहाल अभी ‘एसएसएमबी 29’ बताया जा रहा है।