Love in the spotlight: मां मधु के सामने पति निक संग प्रियंका का लिपलाॅक, मालती मैरी ने भी पापा पर यूं लुटाया प्यार

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Apr, 2025 04:03 PM

priyanka nick liplock at last five years broadway and malti poster win hearts

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके सिंगर पति निक जोनस ऐसे कपल हैं, जो एक-दूसरे पर प्यार लुटाने और तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। अब एक बार फिर प्रियंका ने पति निक संग रोमांटिक हुई है। दरअसल, प्रियंका निक जोनस के साथ न्यूयॉर्क में ‘द लास्ट फाइव...


लंदन: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके सिंगर पति निक जोनस ऐसे कपल हैं, जो एक-दूसरे पर प्यार लुटाने और तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। अब एक बार फिर प्रियंका ने पति निक संग रोमांटिक हुई है। दरअसल,  प्रियंका निक जोनस के साथ न्यूयॉर्क में ‘द लास्ट फाइव इयर्स’ के ब्रॉडवे डेब्यू में शामिल हुईं। इस इवेंट की कई तस्वीरें प्रियंका ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं। साथ ही शो के लिए पति निक की तारीफ भी की है।

PunjabKesari

 लुक की बात करें तो  प्रियंका ने द लास्ट फाइव इयर्स की ओपनिंग नाइट के लिए वेस्टकोट और स्कर्ट सेट चुनी। ऑल-ब्लैक आउटफिट को मिनिमल एक्सेसरीज के स्टाइल करके क्लासी टच दिया। उन्होंने Bvlgari की जूलरी पहनी थी।

PunjabKesari

 मेकअप की बात करें तो हल्का शाइनी पिंक आई शैडो, मस्करा, लाइनर, बल्श, हाइलाइटर और बेरी टोन्ड लिप शेड से ग्लैम जोड़ा था। निक जोनस ने अपनी वाइफ के साथ ब्लैक कलर का पिनस्ट्राइप प्रिंटेड क्लासी सूट पहना था जिसमें डबल-ब्रेस्टेड ब्लेज़र है। 

PunjabKesari

गौर करने वाली बात यह है कि एक तस्वीर में दोनों लिपलॉक करते हुए पोज दे रहे हैं। वहीं इस दौरान प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी मौजूद नजर आई। इन फोटोज पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

PunjabKesari

अपनी इस पोस्ट में प्रियंका ने बेटी मालती की एक प्यारी सी तस्वीर भी साझा की, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस तस्वीर में मालती एक पोस्टर बना रही हैं। जो उन्होंने अपने पिता निक जोनस को बधाई देने के लिए बनाया है। प्रियंका ने निक के लिए कार्ड बनाती मालती की ये तस्वीर भी शेयर की। दिल को छू लेने वाली यह तस्वीर कपल की शाम की तस्वीरों में शामिल हो गई और लोगों का दिल जीत रही है। तस्वीरों के साथ प्रियंका ने कैप्शन में लिखा-'ब्रॉडवे पर 'द लास्ट फाइव ईयर्स' की ओपनिंग नाइट। वाकई शानदार कलाकारी। बधाई हो निक जोनस और शो की पूरी टीम व क्रू को।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों एसएस राजामौली की आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। पिछले दिनों उन्होंने जयपुर और ओडिशा में शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में प्रियंका के साथ महेश बाबू प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का नाम फिलहाल अभी ‘एसएसएमबी 29’ बताया जा रहा है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!