Edited By suman prajapati, Updated: 23 Dec, 2025 03:48 PM

'सैयारा' फेम एक्टर अहान पांडे 23 दिसंबर 2025 को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस, दोस्त और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इसी बीच अहान की मां डियान पांडे ने भी अपने बेटे के लिए एक बेहद...
मुंबई. 'सैयारा' फेम एक्टर अहान पांडे 23 दिसंबर 2025 को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस, दोस्त और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इसी बीच अहान की मां डियान पांडे ने भी अपने बेटे के लिए एक बेहद इमोशनल और प्यार भरा पोस्ट शेयर किया, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है।
मां डियान पांडे ने शेयर की अनदेखी बचपन की यादें
डियान पांडे ने इंस्टाग्राम पर अहान की कुछ बेहद प्यारी बचपन की तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में अहान अपनी चचेरी बहन अनन्या पांडे को गले लगाते नजर आ रहे हैं, तो कहीं पूरे परिवार के साथ मुस्कुराते हुए खूबसूरत पल कैद हैं।
इन तस्वीरों के साथ डियान पांडे ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा- “हमारे प्यार और जिंदगी को जन्मदिन मुबारक हो! तुम हमें हमेशा खुश और गर्व महसूस कराते हो। बचपन से लेकर आज तक, तुम्हारे जैसा कोई नहीं, तुम सबसे खास हो। तुम प्यार करने वाले और दिल से बात करने वाले हो। दुनिया कुछ भी कहे, हमेशा सच्चे बने रहो बेटे। जैसे हो वैसे ही रहो, तुम अंदर और बाहर से बहुत खूबसूरत हो। तुम्हें बहुत प्यार करती हूं। हमारे सूरज को जन्मदिन मुबारक हो!
फैमिली बॉन्ड ने जीता फैंस का दिल
शेयर की गई तस्वीरों में एक फोटो खास तौर पर लोगों को पसंद आई, जिसमें अहान प्यार से अनन्या को गले लगाए नजर आते हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में अहान, अनन्या और रायसा पांडे अपनी दादी के साथ नजर आ रहे हैं। इन फैमिली मोमेंट्स को देखकर फैंस भी भावुक हो गए और कमेंट सेक्शन में दिल और प्यार भरे मैसेज की बाढ़ आ गई।
को-स्टार अनीत पड्डा ने भी दी शुभकामनाएं
बता दें, इससे पहले अहान पांडे की को-स्टार अनीत पड्डा ने भी उन्हें इंस्टाग्राम के जरिए जन्मदिन की बधाई दी। अनीत ने अहान की सादगी, सच्चाई और दयालु स्वभाव की जमकर तारीफ की।
बता दें, अहान पांडे ने फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और अपनी पहली ही फिल्म से दुनियाभर में लोगों