Edited By suman prajapati, Updated: 16 Apr, 2025 10:10 AM

बांग्लादेश की एक टॉप मॉडल और एक्ट्रेस मेघना आलम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मेघना को बांग्लादेशी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक्ट्रेस पर देश को खतरे में डालने का आरोप है, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें जेल भेजा है।
मुंबई. बांग्लादेश की एक टॉप मॉडल और एक्ट्रेस मेघना आलम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मेघना को बांग्लादेशी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक्ट्रेस पर देश को खतरे में डालने का आरोप है, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें जेल भेजा है। तो आइए इसी कड़ी में विस्तार में जानते हैं क्या है पूरा मामला...
मिस अर्थ बांग्लादेश का खिताब जीतने वाली मेघना आलम को बुधवार 09 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। एक्ट्रेस के घर देर रात छापा मारने के दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। जब एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया गया था तब वो फेसबुक पर लाइव थीं। इस दौरान उन्होंने इस मामले में खुद को बेगुनाह बताया था। हालांकि गिरफ्तारी के अगले दिन मेघना को ढाका की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत में मेघना को 30 दिन के कारावास की सजा सुनाई है।

वहीं, मेघना के पिता बदरूल आलम ने बताया कि पुलिस ने बिना किसी चार्जशीट के उनकी बेटी को हिरासत में लिया है। यह पूरी तरह से गैरकानूनी है। मेघना की गिरफ्तारी की अहम वजह उसका सऊदी अरब के राजदूत के साथ संबंध बताया जा रहा है। बदरूल आलम ने कहा कि, 'राजदूत और मेघना के बीच संबंध थे और मेरी बेटी ने उनके साथ शादी करने से मना कर दिया, क्योंकि वे पहले से ही शादी-शुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं।'
मेघना की गिरफ्तार होने के पीछे की वजह सऊदी अरब के शादीशुदा राजनयिक के साथ उनके रिश्ते को बताया जा रहा है। मेघना ने एक सऊदी राजनयिक पर एजेंसियों की मदद से उन्हें चुप कराने की कोशिश का आरोप लगाया है। पुलिस का आरोप है कि मेघना ने राजदूत इस्सा आलम को ब्लैकमेल कर 5 मिलियन डॉलर (करीब 43 करोड़) रुपए लूटने की कोशिश की थी। वहीं, राजनयिक ने मेघना पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस की गिरफ्तारी के बाद उनकी बेगुनाही काऔर लाइव स्ट्रीम की वीडियो डिलीट कर दी गई है।