Edited By suman prajapati, Updated: 14 Apr, 2025 04:04 PM

‘तलवार' और ‘राज़ी' जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं मेघना गुलजार अपनी अगली फिल्म ‘दायरा' में एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को निर्देशित करेंगी। यह एक क्राइम-ड्रामा थ्रिलर फिल्म है। करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट...
मुंबई. ‘तलवार' और ‘राज़ी' जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं मेघना गुलजार अपनी अगली फिल्म ‘दायरा' में एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को निर्देशित करेंगी। यह एक क्राइम-ड्रामा थ्रिलर फिल्म है। करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म दायरा में काम करने की घोषणा की है।
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म दायरा के बारे अनाउंसमेंट कर कैप्शन में लिखा, “मेरा मानना है कि मैं एक निर्देशक की कलाकार हूं। और इस बार मैं हमारे सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक, मेघना गुलजार और शानदार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। मैं इनके काम की प्रशंसक हूं। अपनी ड्रीम टीम दायरा से बस यही कहूंगी आइए मिलकर आगे बढ़ते हैं।”
करीना कपूर ने कहा, हिंदी सिनेमा में 25 साल पूरे होने के मौके पर मैं अपनी अगली फिल्म दायरा की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं, जिसकी निर्देशक मेघना गुलजार हैं। तलवार से लेकर राजी तक, मैं उनके काम की प्रशंसक रही हूं और उनके प्रोजेक्ट में काम करना वास्तव में एक सपने के सच होने जैसा है।
वहीं, पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा, ‘‘जब मुझे यह पटकथा सुनाई गई, तभी मुझे लगा कि यह फिल्म मुझे जरूर करनी चाहिए।''
मेघना गुलजार ने कहा, "सह-लेखक सीमा और यश के साथ, ब्लैक एंड व्हाइट के भीतर के ग्रे को उजागर करना चुनौतीपूर्ण और रोमांचक दोनों था। जंगली पिक्चर्स के साथ सहयोग करना हमेशा रचनात्मक रूप से संतुष्टिदायक होता है।"