Indian Idol 15 Winner: मानसी घोष के सिर सजा 'इंडियन आइडल 15' की जीत का ताज, ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख और नई कार

Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Apr, 2025 10:36 AM

kolkata manasi ghosh wins indian idol 15 takes home rs 25 lakh

सिंगिग रियालिटी शो 'इंडियन आइडल' सबसे चर्चित शोज हैं। हाल ही में 'इंडियन आइडल 15' का ग्रैंड फिनाले हुआ है। वहीं अब इस सीजन का विनर मिल गया। अपनी जादुई आवाज से करोड़ों दर्शकों के दिलों पर छाईं मानसी ने इस सीजन की ट्राॅफी अपने नाम की। ट्रॉफी के साथ...


मुंबई: सिंगिग रियालिटी शो 'इंडियन आइडल' सबसे चर्चित शोज हैं। हाल ही में  'इंडियन आइडल 15' का ग्रैंड फिनाले हुआ है। वहीं अब इस सीजन का विनर मिल गया। अपनी जादुई आवाज से करोड़ों दर्शकों के दिलों पर छाईं मानसी ने इस सीजन की ट्राॅफी अपने नाम की। ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का कैश प्राइज मिला। इसके साथ ही उन्हें एक नई चमचमाती कार भी मिली है। विनर बनने पर मानसी घोष की खुशी का ठिकाना नहीं है।

PunjabKesari

 'इंडियन आइडल' के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ने भी मानसी घोष को बधाई देते हुए एक पोस्ट किया।इसमें तारीफ करते हुए लिखा, ''इंडियन आइडल सीजन 15' जीतने पर मानसी घोष को बहुत-बहुत बधाई। क्या आवाज है, क्या सफर है। वाकई आप इसकी हकदार हैं। आपने हर परफॉर्मेंस को यादगार बना दिया।'

 इस सीजन को श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह ने जज किया। 'इंडियन आइडल 15' में जो टॉप फाइनलिस्ट थे, वो थे- स्नेहा शंकर, सुभाजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवधे (मौली), प्रियांग्शु दत्ता और मानसी घोष।

PunjabKesari

 

इनमें से स्नेहा, मानसी और सुभाजीत ने टॉप-3 फाइनलिस्ट में जगह बनाई। जहां मानसी विनर बनीं। वहीं स्नेहा शंकर सेकंड रनर अप रहीं। उन्होंने 5 लाख जीते। स्नेहा को टी-सीरीज के भूषण कुमार पहले ही रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट दे चुके हैं।

PunjabKesari

गौरतलब है कि मानसी घोष इससे पहले सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपर सिंगर' के तीसरे सीजन का भी हिस्सा थीं। उसमें वह फर्स्ट रनर-अप रही थीं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

221/5

19.5

Royal Challengers Bengaluru are 221 for 5 with 1 ball left

RR 11.33
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!