तुम चलते-फिरते कचरे के टुकड़े हो..पाकिस्तानी यूजर पर भड़के इब्राहिम अली खान, कहा-तुम्हें बदसूरत बनाकर छोड़ूंगा

Edited By suman prajapati, Updated: 16 Mar, 2025 01:41 PM

ibrahim ali khan got angry at pakistani user

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में फिल्म 'नादानियां' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है, जिसमें उनके साथ खुशी कपूर भी लीड रोल में नजर आई हैं। इब्राहिम की डेब्यू मूवी को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन अब...

मुंबई. सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में फिल्म 'नादानियां' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है, जिसमें उनके साथ खुशी कपूर भी लीड रोल में नजर आई हैं। इब्राहिम की डेब्यू मूवी को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन अब इब्राहिम अपनी पहली फिल्म के रिलीज के बाद एक विवाद में फंस गए हैं, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

PunjabKesari

दरअसल, सोशल मीडिया पर इब्राहिम अली खान की एक चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है। इस स्क्रीनशॉट के साथ दावा किया जा रहा है कि इब्राहिम ने एक पाकिस्तानी क्रिटिक को धमकी दी है। यह पूरी घटना एक इंस्टाग्राम यूजर तैमूर इकबाल के द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से सामने आई है, जिसमें इब्राहिम का गुस्सैल रूप देखा जा सकता है। तैमूर ने इस चैट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए दावा किया कि इब्राहिम ने उन्हें उनके नकारात्मक रिव्यू के लिए गुस्से में मैसेज किया और धमकी दी कि वह उनका हुलिया बिगाड़ देंगे।

PunjabKesari

तैमूर ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें इब्राहिम अली खान का गुस्से भरा  अंदाज देखा जा सकता है। इस मैसेज में इब्राहिम ने तैमूर को लिखा: "तमूर, लगभग तैमूर जैसा ही है.. तुम्हे मेरे भाई का नाम मिला है। लेकिन, अंदाजा लगाओ कि तुम्हे क्या नहीं मिला है? तुम्हे उसका चेहरा नहीं मिला है। तुम बदसूरत कूड़ा-कचरा हो। क्योंकि, तुम अपने शब्दों को खुद तक सीमित नहीं रख सकते, इसलिए परेशान मत हो। तुम्हारे शब्द भी तुम्हारी तरह घटिया हैं। बदसूरत और बकवास.. मुझे तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए बुरा लग रहा है और अगर तुम मुझे किसी दिन सड़क पर दिख गए तो मैं तुम्हे और भी बदसूरत बनाकर छोड़ूंगा। तुम चलते-फिरते कचरे के टुकड़े हो।"

 

इस मैसेज में इब्राहिम ने तैमूर को न केवल गालियां दीं, बल्कि उन्हें और उनके परिवार को भी धमकी दी।

तैमूर ने भी इब्राहिम के इस गुस्से भरे मैसेज का जवाब दिया और लिखा: "हाहाहा.. ये हुई ना बात। मैं फिल्मों में इसी आदमी को देखना चाहूंगा। नकली कॉर्नेटो और क्रिंज व्यक्ति को नहीं। लेकिन हां, वो नोज जॉब वाला कमेंट घटिया था। मैं तुम्हारे पापा का बहुत बड़ा फैन हूं, उन्हें निराश मत करना।" इसके बाद तैमूर ने दावा किया कि इब्राहिम ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक भी कर दिया।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!