Edited By suman prajapati, Updated: 16 Mar, 2025 10:16 AM

एक्ट्रेस और मॉडल संभावना सेठ अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। इस वक्त संभावना बेहद तकलीफ में हैं। उनके बेहद करीबी का निधन हो गया है, जिससे एक्ट्रेस को बड़ा झडटका लगा है। अपने करीबी को खोने से टूटी संभावना सेठ ने...
मुंबई. एक्ट्रेस और मॉडल संभावना सेठ अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। इस वक्त संभावना बेहद तकलीफ में हैं। उनके बेहद करीबी का निधन हो गया है, जिससे एक्ट्रेस को बड़ा झडटका लगा है। अपने करीबी को खोने से टूटी संभावना सेठ ने सोशल मीडिया पर अपना दुख बयां किया है और तस्वीरें शेयर कर भावुक नोट लिखा है।
दरअसल, संभावना सेठ के पैट डॉग चैरी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, जिसको खोने से एक्ट्रेस बेहद दुखी हैं। इसके बाद संभावना ने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि चैरी की उम्र 16 वर्ष थी। उसके निधन के बाद वे और उनका परिवार टूट गया है। उन्होंने चैरी की तस्वीरें शेयर करते हुए नोट लिखा है।
ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने दिवंगत डॉग चैरी की फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'हमारा दिल बुरी तरह टूट गया है... चैरी, हमारी बिटिया, हमारी परी, हमारी सबकुछ, हमें छोड़कर चली गई'। उसने आखिर तक बहुत बहादुरी से लड़ाई लड़ी। हमने वह सबकुछ किया, जो हम कर सकते थे। उम्मीद पर कायम रहे, प्रार्थना की और उसके साथ रहे। लेकिन कभी-कभी हमारे प्रियजनों को हमारे साथ रखने के लिए सिर्फ प्यार ही काफी नहीं होता'।
संभावना सेठ ने आगे लिखा, 'अपने आखिरी पलों में उसने हमारी तरफ ऐसे देखा जैसे कुछ कहना चाह रही हो। हमने उसे अपने पास रखा... उसने कुछ बार अपना मुंह खोला, और फिर... वह चली गई। चुपचाप। हमारा एक हिस्सा अपने साथ ले गई। वह 16 साल की थी, लेकिन उसने हमें जीवन भर का प्यार दिया। हमने जितना उसका ख्याल रखा, उससे कहीं ज्यादा उसने हमारा ख्याल रखा। उसके बिना घर खाली लगता है। हमारा दिल खाली हो गया है। हमें यकीन नहीं होता कि वह चली गई है'।
एक्ट्रेस का ये पोस्ट देख उनके फैंस उन्हें हिम्मत रखने की सलाह दे रहे हैं।
बता दें, इससे पहले संभावना सेठ काफी तकलीफ से गुजर चुकी हैं। पिछले दिनों उनका मिसकैरेज हो गया था और इसके बाद उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी। मिसकैरेज होने के बाद एक्ट्रेस खूब रोईं थीं और सोशल मीडिया पर मां न बन पाने का दर्द बयां किया था।