Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Mar, 2025 03:27 PM

सना खान उन स्टार्स में हैं जिन्होंने धर्म के लिए ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कर दिया था। हालांकि सना खान अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं।हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस...
मुंबई: सना खान उन स्टार्स में हैं जिन्होंने धर्म के लिए ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कर दिया था। हालांकि सना खान अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं।हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस संभावना सेठ भी नजर आ रही हैं।
वीडियो में सना संभावना को बुर्का पहनने के लिए मजबूर करती नजर आ रही हैं। वहीं, संभावना बार-बार मना कर रही हैं लेकिन सना उन्हें बुर्का पहनाने की जिद्द करती हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सना को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है। लोग उनके इस तरह जिद्द करने पर भड़के नजर आ रहे हैं और उनको खूब खरी खोटी सुना रहे हैं।

दरअसल, संभवाना सना के शो मे गेस्ट के तौर पर शामिल हुई थीं।वीडियो में सना संभावना से कहती हैं- 'तेरे पास अच्छी सलवार-कमीज नहीं है? थप्पड़ चाहिए? दुपट्टा कहां है तेरा?।'
संभावना: मैं कान के अच्छे पहनूंगी ना, देखना अभी।
सना खान: वाओ, रमजान में कान के अच्छे पहनूंगी। ना दुपट्टा ना सलवार।
संभावना: मेरा इतना वजन बढ़ गया है कि मेरे कोई कपड़े मुझे फिट नहीं आते। तो अब मैंने वेट लूज करना शुरू किया है। मेरा कम से कम 15 किलो वजन ऊपर चला गया है तो मैं जो भी सलवार-कमीज पहन रही हूं वो यहीं पर अटक जा रहे हैं।
सना खान: मुझे बताती तो अंदर ऐसे प्लेन पहनती और फिर मैं तुझे अबाया के साथ जैकेट देती। जैसे पहनते हैं ना कि मोनो...ऐसे पहनके बैठ जाती
संभावना सेठ: ठीक है यार, चल जाएगा। तू ज्यादा चिंता मत कर। हमारे बोलने पे जाएंगे ना लोग। जो लोग प्यार करते हैं, वो हमारे कपड़े थोड़ी देखेंगे?



एक ने लिखा है, 'सना खान सबका धर्म परिवर्तन करवाना चाहती है।' एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये लोग हर किसी पर बुर्का क्यों फोर्स करते हैं? एक और कमेंट लिखा है- 'संभावना को ऐसे लोगों के साथ उठना-बैठना बंद कर देना चाहिए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बहुत ही शर्मनाक है। उसने पूरे कपड़े पहने, फिर भी उससे प्रॉब्लम है। और ये होती कौन है बोलने वाली। खुद दूसरों पर ऐसी नजर डालोगी और नकाब पहन लोगी, तो ईमान वाली नहीं बन जाओगी।'एक और कमेंट है, '100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तू मुस्लिम है, वो नहीं।' एक और कमेंट आया- 'सना को उसकी पुरानी फिल्मों के गाने दिखा दो, याददाश्त वापस आ जाएगी।'
मालूम हो कि सना खान ने साल 2020 में मुफ्ती अनस सईद से निकाह किया था लेकिन इससे पहले ही उन्होंने शोबिज और फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था। यहां तक कि उन्होंने सोशल मीडिया से अपनी सारी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज भी डिलीट कर दिए थे। सना खान अब दो बच्चों की मां भी बन चुकी हैं। सना खान ने भले ही एक्टिंग की दुनिया छोड़ दी हो, लेकिन वो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को धर्म से जुड़े उपदेश देती रहती हैं। इस वक्त वो रमजान के महीने में अपना नया शो 'रौनक-ए-रमजान' लेकर आ रही हैं।