Rakhi Sawant को डोडी खान ने पहनाई डायमंड रिंग, बोली- बनकर रहूंगी पाकिस्तान की बहू

Edited By Mehak, Updated: 26 Feb, 2025 11:19 AM

dodi khan gave diamond ring to rakhi sawant

राखी सावंत को 'ड्रामा क्वीन' का टैग ऐसे ही नहीं मिला है। वह जानती हैं कि कब और कैसे लाइमलाइट में आना है। वह लंबे समय से अपनी तीसरी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में, पाकिस्तान के 58 साल के मुफ्ती अब्दुल कवि ने राखी सावंत को अपनी बेगम...

बाॅलीवुड तड़का : राखी सावंत को 'ड्रामा क्वीन' का टैग ऐसे ही नहीं मिला है। वह जानती हैं कि कब और कैसे लाइमलाइट में आना है। वह लंबे समय से अपनी तीसरी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में, पाकिस्तान के 58 साल के मुफ्ती अब्दुल कवि ने राखी सावंत को अपनी बेगम बनाने की इच्छा जताई, लेकिन राखी ने इस रिश्ते में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस वक्त राखी दुबई में पाकिस्तान के अभिनेता डोडी खान के साथ पार्टी कर रही हैं। इसके अलावा, जब भारत और पाकिस्तान का मैच हो रहा था, तब भी वह दुबई में ही थीं। मैच के दौरान, राखी ने विराट कोहली के शतक की भविष्यवाणी भी की थी। अब उन्होंने डोडी खान का नाम लिया हुआ एक डायमंड रिंग अपनी अंगुली में पहना है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डोडी खान राखी सावंत के लिए एक डायमंड रिंग लेकर आए और उन्होंने राखी को पहनाई। इसके बाद, डोडी खान ने राखी को दोस्त बताया। इस वीडियो पर एक फैन ने मजाक करते हुए लिखा कि इन दोनों को तो ड्रामेबाजी का गोल्ड मेडल मिलना चाहिए। लोग इस वीडियो पर लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

राखी को डोडी खान ने पहनाई अंगूठी

डोडी खान ने राखी सावंत को अंगूठी पहनाई, लेकिन उन्होंने इसे दोस्ती के नाते पहना। डोडी खान ने राखी से शादी के बारे में इंकार कर दिया है, और दोनों ने अपनी दोस्ती को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। जब डोडी ने राखी को रिंग दी, तो राखी ने कहा कि 'दोस्ती में नकली चीज़ नहीं चाहिए, मैं सिर्फ डायमंड पहनती हूं।' इसके बाद, डोडी खान ने खुद राखी को वह रिंग पहनाई। राखी इस पर मजाक करते हुए कहने लगीं, 'मेरा प्यार लुट गया, मां। फिर से शादी टूट गई।'

राखी और डोडी का पुराना रिश्ता

राखी सावंत ने यह भी बताया कि उनका डोडी खान से बहुत पुराना रिश्ता है और दोनों अच्छे दोस्त हैं। राखी ने आगे कहा, 'दोनों देशों से कभी न कभी कोई न कोई समस्या आती रहती है, लेकिन मैं किसी से नहीं डरती। मैं तो पाकिस्तान की बहू बनकर रहूंगी।' इसके बाद, राखी ने डोडी खान को दोस्त मानते हुए कहा, 'मेरे लिए कोई न कोई तो आएगा।'

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!