शाहरुख खान ने निभाई 21 साल पुरानी दोस्ती:'स्वदेस'डायरेक्टर के बेटे की शादी में पहुंचे किंग खान, न्यूलीवेड संग दिए पोज

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Mar, 2025 02:44 PM

shah rukh khan stylish entrance at ashutosh gowariker son wedding reception

शाहरुख खान इंडस्ट्री के वो स्टार है जिनके बारे में  ऐसा कहा जाता है कि जो लोग उनके क्लोज हैं वो उनका हर तरह से ध्यान रखते हैं और उन्हें काफी स्पेशल फील करवाते हैं। वह अपनी दोस्ती को बेहद ही शिद्दत के साथ निभाते हैं। हाल ही में वो अपने 21 साल पुराने...

मुंबई: शाहरुख खान इंडस्ट्री के वो स्टार है जिनके बारे में  ऐसा कहा जाता है कि जो लोग उनके क्लोज हैं वो उनका हर तरह से ध्यान रखते हैं और उन्हें काफी स्पेशल फील करवाते हैं। वह अपनी दोस्ती को बेहद ही शिद्दत के साथ निभाते हैं। हाल ही में वो अपने 21 साल पुराने दोस्त के बेटे की शादी में पहुंचे वो दोस्त कोई और नहीं बल्कि डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर हैं जिन्होंने शाहरुख की 'स्वदेस' डायरेक्ट की थी।  

PunjabKesari

आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क ने 2 मार्च को नियति कनकिया के साथ सात फेरे लिए थे। उनकी शादी में कई दिग्गज बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी जिनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे। इस फंक्शन में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी शामिल हुए थे जिनका इवेंट से एक वीडियो भी सामने आया है।

PunjabKesari

शाहरुख खान ने आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क की शादी में ग्रैंड एंट्री ली। वे स्टाइलिश अंदाज में अपनी मैनेजर पूजा ददलानी और बॉडीगार्ड्स के साथ पहुंचे। व्हाइट शर्ट, ब्लैक ब्लेजर-पैंट और गले में टाई पहने सुपरस्टार काफी डैशिंग दिख रहे थे। 

PunjabKesari

 मैचिंग सनग्लासेस और फॉर्मल शूज के साथ उन्होंने अपना लुक फाइनल किया था. कोणार्क गोवारिकर की शादी से शाहरुख खान का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि सुपरस्टार को देखते ही आशुतोष उन्हें गले लगा लेते हैं। वहीं किंग खान की एक फोटो भी सामने आई है जिसमें वे न्यूली वेड कपल कोणार्क और नियति के साथ पोज देते दिख रहे हैं। 

बता दें कि शाहरुख खान और आशुतोष गोवारिकर ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने फिल्म 'चमत्कार' (1992), 'कभी हां कभी ना' (1994) और 'स्वदेश' (2004) में साथ काम किया।वे 1989 के शो 'सर्कस' में भी साथ नजर आए थे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!