Edited By suman prajapati, Updated: 20 Mar, 2025 02:47 PM

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर एक बार फिर सिनेमा की दुनिया में वापसी के लिए तैयार हैं। लंबे गैप के बाद वह बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में अपनी नई फिल्म ‘पुरातन – द एंशिएंट’ के जरिए कमबैक करेंगी। यह फिल्म मां-बेटी के अनोखे...
मुंबई. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर एक बार फिर सिनेमा की दुनिया में वापसी के लिए तैयार हैं। लंबे गैप के बाद वह बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में अपनी नई फिल्म ‘पुरातन – द एंशिएंट’ के जरिए कमबैक करेंगी। यह फिल्म मां-बेटी के अनोखे रिश्ते को खूबसूरती से पेश करती है। हाल ही में दिल्ली में आयोजित ‘व्यू वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल’ में इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई, जहां दर्शकों और समीक्षकों से इसे सराहना मिली।
शर्मिला टैगोर की कमबैक फिल्म का निर्देशन बंगाली सिनेमा की चर्चित अदाकारा और फिल्म निर्माता ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने किया है। उन्होंने इस फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की और बताया कि शर्मिला टैगोर की वापसी के लिए यह फिल्म एक आदर्श प्रोजेक्ट है।
फिल्म की कहानी
‘पुरातन – द एंशिएंट’ एक संवेदनशील पारिवारिक ड्रामा है, जो मां-बेटी के जटिल और भावनात्मक संबंधों पर आधारित है। फिल्म की कहानी रितिका नाम की महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी मां का 80वां जन्मदिन मनाने के लिए अपने पति राजीव के साथ अपने पैतृक घर लौटती है। हालांकि, घर लौटने के बाद उसे पता चलता है कि उसकी मां अब पहले जैसी नहीं रही हैं। उनके व्यवहार और सोच में बड़ा बदलाव आ चुका है, जिससे रितिका के सामने कई भावनात्मक और पारिवारिक संघर्ष उत्पन्न होते हैं।

फिल्म में शर्मिला टैगोर की भूमिका
फिल्म में शर्मिला टैगोर मां के किरदार में नजर आएंगी, जो उम्र के एक खास पड़ाव पर पहुंचकर अपनी बेटी के साथ एक अलग तरह का रिश्ता साझा करती हैं। यह किरदार संवेदनशीलता, प्यार और पारिवारिक उलझनों से भरा हुआ है, जिसे शर्मिला टैगोर अपने शानदार अभिनय से जीवंत करेंगी।
शर्मिला टैगोर की वापसी पर फैंस उत्साहित
शर्मिला टैगोर की इस बंगाली सिनेमा में वापसी को लेकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हो गए हैं।