Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Mar, 2025 02:18 PM

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का मेलबर्न वाला कॉन्सर्ट इस समय चर्चा में हैं। इस काॅन्सर्ट में नेहा कक्कड़ तीन घंटे देरी से पहुंची थीं और स्टेज पर ही रोने लगी थीं। इसके बाद उनके भाई टोनी कक्कड़ बहन के बचाव में उतर आए। उन्होंने बताया कि ऑग्रेनाइजर की गलत...
मुंबई: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का मेलबर्न वाला कॉन्सर्ट इस समय चर्चा में हैं। इस काॅन्सर्ट में नेहा कक्कड़ तीन घंटे देरी से पहुंची थीं और स्टेज पर ही रोने लगी थीं। इसके बाद उनके भाई टोनी कक्कड़ बहन के बचाव में उतर आए। उन्होंने बताया कि ऑग्रेनाइजर की गलत के कारण वो देर से पहुंची थीं। अब नेहा ने भी एक पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है।

Neha Kakkar अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। इसमें लिखा था- 'सच्चाई का इंतजार करो, तुम मुझे इतनी जल्दी जज करके पछताओगे।'
इसके साथ उन्होंने एक निराश चेहरे वाला इमोजी भी बनाया है। उनका इशारा इस तरफ है कि सोशल मीडिया पर जो कहा गया है उससे कहीं ज़्यादा कहानी में कुछ और भी है।

इससे पहले टोनी कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- 'मान लीजिए कि मैं आपको किसी कार्यक्रम के लिए अपने शहर में आमंत्रित करता हूं और सभी व्यवस्थाओं की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं -'आपके होटल, कार, एयरपोर्ट पिकअप और टिकट की बुकिंग। अब, कल्पना कीजिए कि आप वहां पहुंचते हैं और पाते हैं कि कुछ भी बुक नहीं हुआ है। एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं है, कोई होटल रिजर्वेशन नहीं है और कोई टिकट नहीं है। ऐसी स्थिति में, किसे दोषी ठहराया जाए?'
बता दें कि मेलबर्न वाला कॉन्सर्ट में स्टेज पर पहुंचते ही नेहा ने इंतजार करने के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए रो पड़ीं। वायरल हो रहे वीडियो में वह कहती सुनाई दे रही हैं, 'दोस्तों, आप वाकई बहुत प्यारे हैं! आपने धैर्य रखा है। इतनी देर से आप लोग इंतजार कर रहे हो। मुझे इससे नफरत है, मैंने अपनी जिंदगी में कभी किसी को इंतजार नहीं करवाया है। आप इतनी देर से इंतजार कर रहे हो, मुझे बहुत खेद है! यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी। आज आप लोग मेरे लिए इतना कीमती समय।" निकल कर आये हो। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं आप सभी को नचाऊं।' जैसे ही नेहा ने माफी मांगी, दर्शकों में से कई नाराज दर्शक चिल्लाने लगे। एक चिल्लाया, 'वापस जाओ, अपने होटल में आराम करो।'