Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Apr, 2025 01:20 PM

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव बी-टाउन के उन स्टार किड्स में से हैं जो पब्लिक प्लेस पर ज्यादा स्पाॅट नहीं किए जाते। हाल ही में आरव को एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की ईद पार्टी में पहुंचे और हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। लो प्रोफाइल रहने के...
मुंबई: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव बी-टाउन के उन स्टार किड्स में से हैं जो पब्लिक प्लेस पर ज्यादा स्पाॅट नहीं किए जाते। हाल ही में आरव को एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की ईद पार्टी में पहुंचे और हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
लो प्रोफाइल रहने के लिए जाने जाने वाले स्टार किड को हमेशा हंसते हुए ही देखा जाता है लेकिन इस बार जिस चीज ने ध्यान खींचा वह था आरव का मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखना जिससे उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में अटकलें लगाई जाने लगीं। यह हसीना आरव की कजिन है या दोस्त और उनका नाम क्या है, अब तक इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

ईद पार्टी में आरव स्टाइलिश लेकिन सादे काले रंग के आउटफिट में दिखे। वहीं मिस्ट्री गर्ल का फर्स्ट इंप्रेशन ही सबसे बेस्ट नजर आ रहा है। ट्रेडिशनल अटायर में हसीना का एलिगेंस और स्टनिंग लुक उनके ड्रेसिंग सेंस को भी दिखा रहा है। मिस्ट्री गर्ल लाल चूड़ीदार सूट को मेहंदी रंग के दुपट्टे के स्टाइल किया था। हसीना ने अपने लुक को ग्रेसफुल बनाने के लिए कम से कम जूलरी और एक्सेसरीज स्टाइल की है। उन्होंने कानों में पर्ल डिजाइन वाले ड्रॉप इयररिंग्स और एक साथ में मेंटल की चूड़ियां पहनी हैं। वहीं बेज कलर की हील्स उनके लुक की खूबसूरती को बढ़ाने का काम कर रही हैं।

मेकअप की बात करें तो हसीना ने नेचरल लुक के लिए मिनिमल मेकअप किया था।हल्के कर्ल खुले हुए बाल और माथे पर लगी बिंदी ने खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए। दोनों एक-दूसरे के साथ एंजॉय कर रहे थे और पपाराजी ने इस पल को कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद दोनों मुस्कुरा रहे थे। आरव हमेशा मीडिया से बचने के लिए जाने जाते हैं। वो इवेंट में आते समय फ्लैश से बेपरवाह दिखे जिससे उनकी मिस्ट्री गर्ल के बारे में जानने के लिए लोग और एक्साइटेड हैं।