'जबसे शादी की, दर्द में हूं' गोल्‍ड स्‍मगलिंग में फंसी एक्ट्रेस रान्या राव को तलाक देंगे पति जतिन

Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Apr, 2025 01:14 PM

ranya rao s husband files for divorce amid gold smuggling case

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव सोने की तस्करी मामले में सुर्खियों में हैं। वह इस समय जेल की हवा खा रही है। इसी बीच रान्या राव के पति जतिन हुक्केरी ने एक्ट्रेस से अलग होने का फैसला किया है। हाल ही में जतिन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने खुलासा...

मुंबई: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव सोने की तस्करी मामले में सुर्खियों में हैं। वह इस समय जेल की हवा खा रही है। इसी बीच रान्या राव के पति जतिन हुक्केरी ने एक्ट्रेस से अलग होने का फैसला किया है। हाल ही में जतिन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह रान्या से तलाक के लिए अर्जी दायर करेंगे।

PunjabKesari

 

 रान्या राव के पति जतिन हुक्केरी ने कहा- 'जिस दिन से हमारी शादी हुई है मैं दर्द और परेशानी झेल रहा हूं। आज मैंने तलाक के लिए अर्जी दाखिल करने का फैसला किया है।'

PunjabKesari

 

रान्या के पति पर भी आरोप

सोना तस्करी मामले में रान्या राव के पति पर भी जांच बढ़ गई है। पुलिस ने आरोप लगाया है कि वो अक्सर एक्ट्रेस के साथ दुबई जाता था जहां से वह कथित तौर पर सोने की तस्करी करती थी।

PunjabKesari

कौन हैं जतिन हुक्केरी?

 जतिन पेशे से आर्किटेक्ट हैं, उन्होंने बेंगलुरु के आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइन में बैचलर डिग्री हासिल की है। उन्होंने डिसरप्टिव मार्केट इनोवेशन में स्पेशिलिटी के साथ रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट - एग्जीक्यूटिव एजुकेशन, लंदन से आगे की पढ़ाई की। करीब चार महीने पहले जतिन ने रान्या से शादी की थी जिसके बाद वे बेंगलुरु के अपस्केल लावेल रोड में एक हाई-एंड अपार्टमेंट में रहने लगे।

PunjabKesari

गौरतलब है कि रान्या रा, पुलिस महानिदेशक (कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम) रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। वो दुबई की लगातार यात्रा के कारण अधिकारियों की नजर में थी। उन्होंने कथित तौर पर पिछले साल 30 बार दुबई की यात्रा की और 15 दिनों में चार बार हर बार किलो भर सोना लाया गया। रान्या को पिछले महीने मार्च में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद, बेंगलुरु राजस्व खुफिया निदेशालय ने छापेमारी के दौरान उनके बेंगलुरु स्थित घर से 2.06 करोड़ के सोने की जूलरी और 2.67 करोड़ नकद बरामद किए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!