राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' का बॉक्स-ऑफिस पर धमाल, पहले हफ्ते में की 28 करोड़ की कमाई

Edited By suman prajapati, Updated: 26 May, 2025 12:23 PM

rajkummar rao and wamiqa gabbi bhool chuk maaf first week collection

राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। करण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। 'भूल चूक माफ' ने अपने पहले वीकेंड...

मुंबई. राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। करण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। 'भूल चूक माफ' ने अपने पहले वीकेंड में भारतीय बाजार में करीब 28 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'भूल चूक माफ ' ने पहले दिन भारतीय बाजार में सात करोड़ रुपये की कमाई की थी। शनिवार को दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ। दूसरे दिन फिल्म ने 9.5 करोड़ की कमाई की। तीसरे दिन रविवार की छुट्टी का भी इसे भरपूर फायदा मिला है। 


सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म भूल चूक माफ ने तीसरे दिन 11.25 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। इस तरह भूल चूक माफ भारतीय बाजार में तीन दिनों में करीब 28 करोड़ रूपये की कमाई कर चुकी है।


क्या है फिल्म की कहानी
वाराणसी में सेट की गई फिल्म 'भूल चूक माफ' की कहानी रंजन (राजकुमार राव) और तितली (वामिका गब्बी) के इर्द-गिर्द घूमती है। रंजनी अपनी प्रेमिका तितली से शादी करने के लिए सरकारी नौकरी हासिल करता है। ‘भूल चूक माफ’ टाइम-लूप थीम पर आधारित फिल्म है। रंजन और तितली की शादी होने वाली है, लेकिन हल्दी के बाद उनकी शादी का दिन कभी नहीं आता। इस कहानी में हर बार वो 29 तारीख में ही अटके दिख रहे हैं जबकि शादी 30 को है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

36/3

4.1

Royal Challengers Bengaluru

Punjab Kings are 36 for 3 with 15.5 overs left

RR 8.78
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!