सलमान की सुरक्षा में फिर हुई चूक! घर में जबरन घुस रही महिला हिरासत में, दो दिन पहले एक लड़का भी हुआ था गिरफ्तार

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 May, 2025 08:32 AM

woman arrested for trespassing at salman khan s residence

एक्टर सलमान खान की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठ रहे हैं।पहले एक्टर के घर में एक नौजवान लड़का घुसा और दो दिन बाद ही एक महिला को भी ऐसा ही करते देखा गया। जी हां, मुंबई पुलिस ने गुरुवार सुबह एक महिला को हिरासत में लिया जिसने कथित तौर पर बॉलीवुड एक्टर...

मुंबई : एक्टर सलमान खान की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठ रहे हैं।पहले एक्टर के घर में एक नौजवान लड़का घुसा और दो दिन बाद ही एक महिला को भी ऐसा ही करते देखा गया। जी हां, मुंबई पुलिस ने गुरुवार सुबह एक महिला को हिरासत में लिया जिसने कथित तौर पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में अवैध रूप से घुसने की कोशिश की।

PunjabKesari

 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, महिला ने हाई-प्रोफाइल बिल्डिंग की सुरक्षा तोड़ने की कोशिश की लेकिन एक्टर के घर तक पहुंचने से पहले ही उसे रोक लिया गया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और अधिकारी उसकी पहचान और उसके लोकेशन की पुष्टि कर रहे हैं। अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि वह स्थानीय निवासी है या किसी दूसरे शहर से आई है।

PunjabKesari


 इससे पहले मंगलवार को एक लड़के को एक्टर के घर में घुसते देखा गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 20 मई को एक लड़के को गैलेक्सी अपार्टमेंट में चोरी-छिपे घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था। ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे समय रहते पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह आदमी छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। पहले तो उसे समझा-बुझाकर वहां से भगाया गया था लेकिन बाद में जब उसने पुलिस की एक नहीं सुनी तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

PunjabKesari

पुलिस पूछताछ में जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि वह सलमान खान से मिलने के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचा था। वह एक्‍टर का फैन है। आरोपी ने कहा, 'मैं सलमान खान से मिलना चाहता हूं। लेकिन पुलिस मुझे मिलने नहीं दे रही। मैं छिपकर अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। मैं भाईजान का फैन हूं।' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!