Edited By suman prajapati, Updated: 09 Apr, 2025 05:13 PM

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी पहली तेलुगु फिल्म "जटाधारा" की शूटिंग पूरी करने के बाद घर लौट आई हैं। 8 अप्रैल को, उन्होंने कलाकारों और क्रू के साथ कई तस्वीरें साझा करके फिल्म के रैप-अप की घोषणा की। मुंबई लौटते ही सोनाक्षी ने अपने पति जहीर इकबाल संग...
मुंबई. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी पहली तेलुगु फिल्म "जटाधारा" की शूटिंग पूरी करने के बाद घर लौट आई हैं। 8 अप्रैल को, उन्होंने कलाकारों और क्रू के साथ कई तस्वीरें साझा करके फिल्म के रैप-अप की घोषणा की। मुंबई लौटते ही सोनाक्षी ने अपने पति जहीर इकबाल संग डिनर डेट एंजॉय की, जहां कपल को रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इतना ही नहीं, सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर भी डेट नाइट की फोटो शेयर की। अब कपल की लास्ट नाइट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा ब्लैक एंड व्हाइट जेबरा प्रिंट टॉप और ब्लैक पैंट में बेहद स्टाइलिश दिखीं। उन्होंने अपने लुक को ग्लोसी मेकअप और खुले बालों से कंप्लीट किया।

वहीं, उनके पति जहीर इकबाल इस दौरान ब्लैक शर्ट और डेनिम पैंट में काफी डैशिंग लग रहे हैं।

दोनों रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए पैपराजी के लिए जबरदस्त पोज देते दिखे। एक साथ दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनी। फैंस भी कपल की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

वहीं, अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सोनाक्षी ने अपनी कैंडिड सेल्फी पोस्ट कर लिखा, "मेरे @iamzahero के साथ घर वापसी की डेट नाइट। इस तस्वीर में सोनाक्षी ज़हीर के कंधे पर हाथ रखे हुए दिखाई दे रही हैं और वे दोनों एक साथ खुशनुमा पोज़ दे रहे हैं।

बता दें, सोनाक्षी सिन्हा जटाधारा के जरिए तेलुगु फिल्म में डेब्यू कर रही हैं। वेंकट कल्याण द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुधीर बाबू भी हैं और इसे ज़ी स्टूडियो के बैनर तले उमेश केआर बंसल, प्रेरणा अरोड़ा, अरुणा अग्रवाल और शिविन नारंग ने प्रोड्यूस किया है।