Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Apr, 2025 11:29 AM

बाॅलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता बीते कई समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कुछ महीने पहले ही दोनों के तलाक की खबरों ने तहलका मचा दिया था हालांकि गोविंदा के वकील ने एक बयान में कहा था कि सुनीता ने 6 महीने पहले तलाक की अर्जी दी...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता बीते कई समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कुछ महीने पहले ही दोनों के तलाक की खबरों ने तहलका मचा दिया था।
हालांकि गोविंदा के वकील ने एक बयान में कहा था कि सुनीता ने 6 महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी। यह बात 6 महीने पुरान है और अब उनके बीच सबकुछ ठीक है। सुनीता ने भी कहा था कि उन्हें गोविंदा से कोई अलग नहीं कर सकता पर इसके बावजूद भी दोनों कहीं साथ नजर नहीं आते। वो अलग-अलग ही स्पॉट किए जाते हैं। अब इस पर एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा ने बात की है जो गोविंदा के करीबी और पारिवारिक दोस्त हैं।
इंटरव्यू में जब टीनू वर्मा से पूछा गया था कि सुनीता आहूजा और गोविंदा का तलाक होने वाला है ऐसा कहा जा रहा है। तो ये होने वाला है या हो गया है क्योंकि वो साथ रहते नहीं हैं। खुद सुनीता ने भी यह बात कही है कि वह बच्चों के साथ रहती हैं। इस पर टीनू वर्मा ने कहा- 'मैं जब भी मिलने गया हूं बंगले पे, मैंने तो चीची भैया को अकेले ही देखा है। हम लोग परिवार जैसे हैं। वो मुझे बहुत पसंद करते हैं और हमारा रेपो अलग है। मैं दो साल पहले भी घर गया था, तो भी वो अकेले ही थे। हो सकता है वो रात को घर जाते होंगे मुझे नहीं पता लेकिन मैं जब भी गया तो चीची भैया को घर पर ही मिला वो अकेले ही होते थे। सुनीता जी को नहीं मिला।'

इसके बाद उन्होंने गोविंदा को लगी गोली वाली घटना पर कहा, 'मुझे तो और भी पता चला जो गोली चली थी वो अंदर की ही कोई कुछ खिचड़ी पकी हुई है।'

रिपोर्टर ने जब कहा कि आप ये कह रहे हैं कि कहीं सुनीता जी ने तो गोली नहीं चलाई? तो टीनू वर्मा हंसे और कहा- 'नहीं, नहीं। (रिवॉल्वर) साफ करते-करते कुछ हो गया होगा आपस में।'

वहीं जब सुनीता हाल ही एक इवेंट में बेटे यशवर्धन के साथ नजर आईं तो फोटोग्राफर ने जब सुनीता से पूछा कि 'सर कहां हैं।' इस सुनीता ने चौंकते हुए पूछा- 'क्या?' और जब फोटोग्राफर ने कहा कि हो सकता है कि गोविंदा लेट एंट्री करें तो सुनीता ने जवाब दिया- 'लास्ट बट नॉट द लीस्ट।'