'वो अकेले रहते हैं,सुनीता को साथ नहीं देखा' टीनू वर्मा ने बताया कपल के 'तलाक' का सच, गोलीकांड पर बोले-'वो अंदर की ही कोई...

Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Apr, 2025 11:29 AM

director and close friend tinu verma says always seen govinda alone

बाॅलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता बीते कई समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कुछ महीने पहले ही दोनों के तलाक की खबरों ने तहलका मचा दिया था हालांकि गोविंदा के वकील ने एक बयान में कहा था कि सुनीता ने 6 महीने पहले तलाक की अर्जी दी...

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता बीते कई समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कुछ महीने पहले ही दोनों के तलाक की खबरों ने तहलका मचा दिया था।
हालांकि गोविंदा के वकील ने एक बयान में कहा था कि सुनीता ने 6 महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी। यह बात 6 महीने पुरान है और अब उनके बीच सबकुछ ठीक है। सुनीता ने भी कहा था कि उन्हें गोविंदा से कोई अलग नहीं कर सकता पर इसके बावजूद भी दोनों कहीं साथ नजर नहीं आते। वो अलग-अलग ही स्पॉट किए जाते हैं। अब इस पर एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा ने बात की है जो गोविंदा के करीबी और पारिवारिक दोस्त हैं।

PunjabKesari

इंटरव्यू में जब टीनू वर्मा से पूछा गया था कि सुनीता आहूजा और गोविंदा का तलाक होने वाला है ऐसा कहा जा रहा है। तो ये होने वाला है या हो गया है क्योंकि वो साथ रहते नहीं हैं। खुद सुनीता ने भी यह बात कही है कि वह बच्चों के साथ रहती हैं। इस पर टीनू वर्मा ने कहा- 'मैं जब भी मिलने गया हूं बंगले पे, मैंने तो चीची भैया को अकेले ही देखा है। हम लोग परिवार जैसे हैं। वो मुझे बहुत पसंद करते हैं और हमारा रेपो अलग है। मैं दो साल पहले भी घर गया था, तो भी वो अकेले ही थे। हो सकता है वो रात को घर जाते होंगे मुझे नहीं पता लेकिन मैं जब भी गया तो चीची भैया को घर पर ही मिला वो अकेले ही होते थे। सुनीता जी को नहीं मिला।'

PunjabKesari

इसके बाद उन्होंने गोविंदा को लगी गोली वाली घटना पर कहा, 'मुझे तो और भी पता चला जो गोली चली थी वो अंदर की ही कोई कुछ खिचड़ी पकी हुई है।' 

PunjabKesari

रिपोर्टर ने जब कहा कि आप ये कह रहे हैं कि कहीं सुनीता जी ने तो गोली नहीं चलाई? तो टीनू वर्मा हंसे और कहा- 'नहीं, नहीं। (रिवॉल्वर) साफ करते-करते कुछ हो गया होगा आपस में।'

PunjabKesari

वहीं जब सुनीता हाल ही एक इवेंट में बेटे यशवर्धन के साथ नजर आईं तो फोटोग्राफर ने जब सुनीता से पूछा कि 'सर कहां हैं।' इस सुनीता ने चौंकते हुए पूछा- 'क्या?' और जब फोटोग्राफर ने कहा कि हो सकता है कि गोविंदा लेट एंट्री करें तो सुनीता ने जवाब दिया- 'लास्ट बट नॉट द लीस्ट।'


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!