तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद सपनों के आशियाने में शिफ्ट हुए विजय वर्मा, आम घरों जैसी हैं एक्टर के लग्जरी फ्लैट की सजावट

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 May, 2025 03:48 PM

after breakup with tamannaah bhatia vijay varma shifted to new house in mumbai

बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा पिछले दिनों तमन्ना भाटिया संग अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थे। वहीं अब विजय वर्मा नए घर को लेकर खबरों में आ गए हैं। एक्टर हाल ही में मुंबई के आलीशान फ्लैट में शिफ्ट हुए है। विजय वर्मा के आलीशान और लग्जरी घर की झलक...

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा पिछले दिनों तमन्ना भाटिया संग अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थे। वहीं अब  विजय वर्मा नए घर को लेकर खबरों में आ गए हैं।  एक्टर हाल ही में मुंबई के आलीशान फ्लैट में शिफ्ट हुए है।

PunjabKesari

 

विजय वर्मा के आलीशान और लग्जरी घर की झलक फिल्ममेकर फराह खान ने अपने व्लॉग में दिखाई है। दरअसल, फराह हाल ही में अपने कुकिंग व्लॉग के लिए एक्टर के घर पहुंची थी। तभी उन्होंने विजय के घर का होम टूर दिया था। विजय वर्मा का घर अंदर से एकदम लग्जरी होटल जैसा है।

PunjabKesari

एक्टर ने घर के हॉल में एक बड़ा सा टीवी भी लगवा रखा है।

PunjabKesari

 विजय वर्मा का ये घर अंदर से एकदम लग्जरी होटल जैसा है।ये घर का हाल है जिसमें व्हाइट और ग्रे कलर के सोफे लगाए गए हैं।
 

PunjabKesari

घर का डाइनिंग एरिया है।जहां पर वुडन की ब्राउन चेयर्स और टेबल लगा हुआ है।

PunjabKesari

विजय के नए घर का किचन भी बहुत ही बड़ा और हवादार है। वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय वर्मा ने हाल ही में अपनी अपकमिंग सीरीज ‘मटका किंग’ की शूटिंग पूरी की है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!