Edited By Smita Sharma, Updated: 20 May, 2025 03:48 PM

बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा पिछले दिनों तमन्ना भाटिया संग अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थे। वहीं अब विजय वर्मा नए घर को लेकर खबरों में आ गए हैं। एक्टर हाल ही में मुंबई के आलीशान फ्लैट में शिफ्ट हुए है। विजय वर्मा के आलीशान और लग्जरी घर की झलक...
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा पिछले दिनों तमन्ना भाटिया संग अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थे। वहीं अब विजय वर्मा नए घर को लेकर खबरों में आ गए हैं। एक्टर हाल ही में मुंबई के आलीशान फ्लैट में शिफ्ट हुए है।
विजय वर्मा के आलीशान और लग्जरी घर की झलक फिल्ममेकर फराह खान ने अपने व्लॉग में दिखाई है। दरअसल, फराह हाल ही में अपने कुकिंग व्लॉग के लिए एक्टर के घर पहुंची थी। तभी उन्होंने विजय के घर का होम टूर दिया था। विजय वर्मा का घर अंदर से एकदम लग्जरी होटल जैसा है।

एक्टर ने घर के हॉल में एक बड़ा सा टीवी भी लगवा रखा है।

विजय वर्मा का ये घर अंदर से एकदम लग्जरी होटल जैसा है।ये घर का हाल है जिसमें व्हाइट और ग्रे कलर के सोफे लगाए गए हैं।

घर का डाइनिंग एरिया है।जहां पर वुडन की ब्राउन चेयर्स और टेबल लगा हुआ है।

विजय के नए घर का किचन भी बहुत ही बड़ा और हवादार है। वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय वर्मा ने हाल ही में अपनी अपकमिंग सीरीज ‘मटका किंग’ की शूटिंग पूरी की है।