विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ की टली रिलीज डेट, भारत-पाक तनाव के बीच लिया ये फैसला

Edited By suman prajapati, Updated: 14 May, 2025 05:50 PM

vijay deverakonda s  kingdom  release date postponed

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘किंगडम’ को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन हाल ही में उनकी फिल्म को लेकर एक शॉकिंग न्यूज सामने आई है। विजय की फिल्म किंगडम की रिलीज डेट टल गई है। जी हां, हाल ही में एक्टर ने फिल्म की रिलीज स्थगित करने...

 मुंबई. साउथ स्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘किंगडम’ को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन हाल ही में उनकी फिल्म को लेकर एक शॉकिंग न्यूज सामने आई है। विजय की फिल्म किंगडम की रिलीज डेट टल गई है। जी हां, हाल ही में एक्टर ने फिल्म की रिलीज स्थगित करने की घोषणा की है। उन्होंने यह निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण लिया है।


विजय देवरकोंडा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म की नई रिलीज डेट बताई। उन्होंने डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”हम अपनी फिल्म ‘किंगडम’ की रिलीज की तारीख बदलने के लिए माफी चाहते हैं। पहले ये फिल्म 30 मई को आने वाली थी, लेकिन देश के मौजूदा हालात और कुछ अचानक हुई घटनाओं की वजह से हम प्रचार नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए हमने फिल्म अब 4 जुलाई को लाने का फैसला किया है।”
 

#Kingdom
July 04, 2025.

Will see you in the cinemas :) pic.twitter.com/uQUjpngygD

— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) May 14, 2025

  
उन्होंने आगे लिखा,”हम चाहते हैं कि हम इस फिल्म को पूरी तैयारी और जोश के साथ आपके सामने लाएं। हमें उम्मीद है कि आप 4 जुलाई को जब सिनेमाघरों में आएंगे, तो हमेशा की तरह हमें अपना प्यार देंगे।” विजय ने फिल्म के मेकर्स दिल राजू और नितिन का भी धन्यवाद किया और कहा कि हम उनके सहयोग और समझदारी के लिए बहुत आभारी हैं। जय हिंद।

 


बता दें, ‘किंगडम’ एक एक्शन और जासूसी से भरी फिल्म है, जिसे गौतम तिन्नानुरी ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव अहम रोल में नजर आएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!