Edited By suman prajapati, Updated: 23 May, 2025 04:29 PM

मशहूर टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को इस दुनिया से गुजरे करीब 4 साल हो गए। भले ही आज वो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके चाहने वाले अक्सर खास मौकों पर उन्हें याद करते रहते हैं और उनकी याद में भावुक नजर आते हैं। अब हाल ही...
मुंबई. मशहूर टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को इस दुनिया से गुजरे करीब 4 साल हो गए। भले ही आज वो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके चाहने वाले अक्सर खास मौकों पर उन्हें याद करते रहते हैं और उनकी याद में भावुक नजर आते हैं। अब हाल ही में'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' सीजन 3 में सिद्धार्थ संग रोमांस करने वाली एक्ट्रेस सोनिया राठी ने उन्हें याद किया और बताया कि वो भी सिद्धार्थ को काफी मिस करती हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म आल्ट बालाजी पर 2018 में रिलीज हुई वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के तीसरे सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी को काफी पसंद किया गया था। ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के पहले दो सीजन भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। सीरीज का तीसरा सीजन मई 2021 में आया था और उसी साल सितंबर में सिद्धार्थ की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। यही वजह है कि सोनिया राठी अपने को-स्टार सिद्धार्थ को बहुत याद करती हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वह सिद्धार्थ को काफी याद करती हैं और इसी वजह से अपनी सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के एपिसोड्स नहीं देखती हैं।
शहनाज को किया था रिप्लेस
एकता कपूर के शो ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के तीसरे सीजन से सिद्धार्थ शुक्ला ने वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा था। कहा जा रहा था कि शो में शहनाज को सिद्धार्थ के अपोजिट कास्ट किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने शहनाज को अप्रोच भी किया था लेकिन बाद में कुछ कारणों की वजह से सोनिया राठी ने उन्हें रिप्लेस कर दिया।
वहीं, सोनिया राठी के काम की बात करें तो वह एक एक्ट्रेस और बेहतरीन डांसर होने के साथ-साथ प्रोडक्शन डिजाइनर भी हैं। वह 'नाइट एंकाउंटर', 'द रैट' और '100 द ट्रिब्यूट' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है।