Edited By Smita Sharma, Updated: 07 May, 2025 10:07 AM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान से बदला ले लिया। पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस एयर स्ट्राइक को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया है। देर रात हुए हमले के बाद पूरे देश में 'भारत माता की...
मुंबई: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान से बदला ले लिया। पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस एयर स्ट्राइक को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया है। देर रात हुए हमले के बाद पूरे देश में 'भारत माता की जय' का नारा गूंज उठा है। अब इसको लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने भी अपना रिएक्शन दिया। इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों को सलाह दी है कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है और मॉकड्रिल जरूर करें।
वीडियो में एक्स इंडियन आर्मी ऑफिसर Khushboo Patani कह रही हैं- 'जय हिंद, जय भारत। फाइनली वो दिन आ गया है जिस दिन का हम काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। इंडिया ने पाकिस्तान के ऊपर, पाकिस्तानी ऑक्यूपाइड कश्मीर के ऊपर, टारगेट एरिया में, जहां आतंकवादियों का निवास रहा है वहां पर अटैक किए हैं। बहुत स्पेस्फिक अटैक किए हैं। सरकार अपना काम कर रही है। फोर्स अपना काम कर रही है। आपको क्या करना है?'
उन्होंने आगे सभी को सलाह देते हुए कहा-'सबसे पहले तो पैनिक मत होना। कुछ नहीं होता। ये सब चीजें होती रहेंगी। आपके लिए जरूरी है कि आपको जो आदेश दिया गया है, ड्रिल का, आप वो करें। सीरियसली आप तैयार रहें। हर एक चीज के लिए तैयार रहें। जैसा-जैसा बताया था। मैंने भी कल समझाया था वीडियो में। आपकी जो लोकल अथॉरिटी होगी वो भी समझाएगी। नो मैटर कि समझाया जा रहा है या नहीं लेकिन अपना इंतजाम रखो। इसमें बिल्कुल भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है। नहीं है। नहीं है। जय हिंद, जय भारत। सपोर्ट ऑपरेशन सिंदूर।'

बता दें कि बालाकोट हमले के छह साल बाद पाकिस्तान को फिर से दहलाया गया। आतंकवादी ठिकानों पर रातभर चले अभियान के तहत हमले किए। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग डीजी आईएसपीआर ने कोटली, मुरीदके और बहावलपुर समेत नौ जगहों पर हमलों की पुष्टि की है जिसके मुख्य टारगेट जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे जिहादी ठिकाने थे।