Edited By Mehak, Updated: 07 May, 2025 02:40 PM

पाकिस्तान और POK में भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में राष्ट्रभक्ति और सजगता का माहौल है। इस बीच मशहूर रैपर रफ्तार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस और देशवासियों को सरकारी आदेशों के पालन और ब्लैकआउट के नियमों...
बाॅलीवुड तड़का : पाकिस्तान और POK में भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में राष्ट्रभक्ति और सजगता का माहौल है। इस बीच मशहूर रैपर रफ्तार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस और देशवासियों को सरकारी आदेशों के पालन और ब्लैकआउट के नियमों को लेकर सचेत किया है।
ब्लैकआउट पर रफ्तार की अपील- अंधेरे में एक रोशनी भी खतरा बन सकती है
रफ्तार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'जब गवर्नमेंट कहे ब्लैकआउट करना है, मतलब घर की सारी लाइट बंद करनी है। कृपया करके उस समय इन्वर्टर या जनरेटर भी मत चालू करना। घोर अंधेरे में जली एक बत्ती भी अलग से चमकती है। खुद को टारगेट न बनाओ, प्लीज।' इस पोस्ट के ज़रिए रफ्तार ने सभी नागरिकों से सजग और जिम्मेदार बने रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि ब्लैकआउट कोई सामान्य बात नहीं, बल्कि रक्षा रणनीति का हिस्सा है, जिसे हर नागरिक को गंभीरता से लेना चाहिए।
सरकारी आदेशों को समझने और पालन करने की दी सलाह
रफ्तार ने उन लोगों को भी चेताया जो सरकार की चेतावनियों को हल्के में ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब सरकार कोई आदेश देती है, खासकर इस तरह के सुरक्षा ऑपरेशन के समय, तो उसका पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
ऑपरेशन सिंदूर के 9 टारगेट्स की लिस्ट भी की शेयर
रैपर रफ्तार ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से उन 9 आतंकी ठिकानों की लिस्ट भी शेयर की, जिन पर भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान एयर स्ट्राइक की थी। उनका दावा है कि इन ठिकानों से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

रफ्तार ने दिखाई जिम्मेदारी, देश को किया जागरूक
रफ्तार ने न सिर्फ अपने फॉलोअर्स को ब्लैकआउट के महत्व के बारे में बताया, बल्कि देश के प्रति अपना फर्ज निभाने का भी संदेश दिया। सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करते हुए उन्होंने लोगों को जागरूक करने की एक सकारात्मक पहल की।
मुख्य बातें एक नजर में:
- रैपर रफ्तार ने ब्लैकआउट पर सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की।
- उन्होंने कहा- एक जलती बत्ती भी हमें निशाना बना सकती है।
- 'ऑपरेशन सिंदूर' के 9 टारगेट्स की जानकारी भी सोशल मीडिया पर शेयर की।
- 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की जानकारी साझा की।
- अपने फैंस को सजग रहने और सरकारी चेतावनियों को गंभीरता से लेने की सलाह दी।