Edited By Mehak, Updated: 26 Apr, 2025 01:04 PM

हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है। इसके बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को भी भारत छोड़ने के लिए कहा जाएगा? जैसा कि हम जानते हैं, सीमा...
बाॅलीवुड तड़का : हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है। इसके बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को भी भारत छोड़ने के लिए कहा जाएगा? जैसा कि हम जानते हैं, सीमा हैदर ने 2023 में अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था और यहां आकर उसने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा से शादी की थी। अब इस मुद्दे पर बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने अपनी राय दी है और सीमा का समर्थन किया है।
राखी ने किया सीमा का समर्थन
राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस नहीं भेजा जाना चाहिए। वह सचिन मीणा की पत्नी और उसके बच्चे की मां है। वह सचिन से प्यार करती है और अब भारतीय बन चुकी है।' राखी ने आगे कहा, 'किसी महिला के साथ इस तरह का अन्याय नहीं होना चाहिए। सीमा अब भारत की बहू है, और उसके साथ बुरा व्यवहार नहीं किया जा सकता।'
भारत की बहू बनने का हवाला
राखी ने वीडियो में यह भी कहा, 'सीमा अब यूपी की बहू है, इसलिए उसे भारत छोड़ने के लिए नहीं कहना चाहिए। हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। आप क्या सोच रहे हैं, क्या आप अन्याय कर रहे हैं?' उन्होंने यह भी जोड़ा कि, 'हमें नहीं पता कौन सा षड्यंत्र चल रहा है, लेकिन किसी मासूम के साथ गलत नहीं होना चाहिए।'
सीमा हैदर की स्थिति पर राखी का पक्ष
राखी सावंत ने कहा, 'मैं मानती हूं कि सीमा हैदर पाकिस्तान से आई है, लेकिन आज वह इंडिया की बहू बन चुकी है। वह सचिन के साथ शादी करके हिंदू बन चुकी है और भारत के पक्ष में नारे भी लगाती है। उसे किसी दूसरे देश नहीं भेजा जाना चाहिए। वह कोई फुटबॉल नहीं है कि उसे बाहर निकाल दिया जाए।' राखी ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से अपील की कि 'सीमा हैदर के साथ गलत न किया जाए।'
भारत सरकार का पाकिस्तानियों के खिलाफ कड़ा रुख
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया है। इसके साथ ही भारत सरकार ने वीजा सेवाओं को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस मामले पर राखी का बयान यह दिखाता है कि सीमा हैदर को लेकर विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। अब यह देखना होगा कि सरकार इस मुद्दे पर क्या कदम उठाती है।