Edited By suman prajapati, Updated: 20 Apr, 2025 04:46 PM

इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर सुर्खियों में हैं। रिलीज से पहले एक्टर मीडिया के साथ खूब इंटरव्यू दे रहे हैं। इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में फैली निगेटिविटी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने...
मुंबई. इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर सुर्खियों में हैं। रिलीज से पहले एक्टर मीडिया के साथ खूब इंटरव्यू दे रहे हैं। इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में फैली निगेटिविटी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में सपोर्ट और एकता की कमी है। साथ ही बताया कि यहां कई लोग एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं और दूसरों की कामयाबी को महत्व नहीं दिया जाता।
सिद्धार्थ कन्नन ने इंटरव्यू में जब कभी-कभी ये सुनने को मिलता है कि इंडस्ट्री एक नहीं है। लोग एक-दूसरे को नीचे खींचने की कोशिश करते हैं? इसके जवाब में इमरान हाशमी ने कहा, हां बिल्कुल ऐसा ही है। मैंने भी ये महसूस किया है। मैं यह नहीं कह सकता कि यह कौन करता है। कैसे करता है या फिर उनकी मैनिपुलेशन की तरकीबें क्या हैं, लेकिन इतना जरूर है कि ऐसा होता है। इस इंडस्ट्री में कुछ लोगों की सोच बहुत खराब है। उनकी बातों से ही समझ आ जाता है कि कोई भी सच में दूसरों की कामयाबी से खुश नहीं होता।

इमरान ने कहा, अगर किसी की फिल्म हिट हो जाती है, तो लोग कह देते हैं कि अरे यह तो आंकड़े ही फर्जी हैं। आजकल भरोसेमंद आंकड़ों की भी समस्या हो गई है। लोग सच में किसी की सफलता से खुश नहीं होते। मुझे समझ नहीं आता क्यों। दूसरों की सफलता या असफलता पर इतना ध्यान क्यों देते हो? अपने काम पर ध्यान दो। यही वजह है कि तुम्हारी फिल्में नहीं चल रही हैं, क्योंकि तुम दूसरों की तरफ ज्यादा देख रहे हो।
25 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
वहीं, इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की बात करें तो यह 25 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में इमरान खान BSF ऑफिसर नरेंद्र नाथ धर दुबे का रोल निभा रहे हैं।