Edited By suman prajapati, Updated: 21 Apr, 2025 05:07 PM

तमिल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 5 से चर्चा में आए कोरियोग्राफर आमिर और टीवी एक्ट्रेस पवनी रेड्डी अब हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं। लंबे समय से रिलेशनशिप में रहने के बाद कपल हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह बंधन में बंध गया है। उनकी शादी का...
मुंबई. तमिल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 5 से चर्चा में आए कोरियोग्राफर आमिर और टीवी एक्ट्रेस पवनी रेड्डी अब हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं। लंबे समय से रिलेशनशिप में रहने के बाद कपल हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह बंधन में बंध गया है। उनकी शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस कपल को वेडिंग की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
आमिर और पवनी दोनों ने अपने वेडिंग फोटोज और वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अपने इस खास दिन पर पवनी रेड्डी ने थोरकल कॉउचर का डिज़ाइन किया हुआ पीले रंग का रेशमी लहंगा पहना, जिसमें लाल बॉर्डर और बारीक कढ़ाई की गई थी। उन्होंने इसे लाल रंग के ब्लाउज और डबल दुपट्टे के साथ पेयर किया। एक दुपट्टा उन्होंने पारंपरिक पल्लू की तरह ओढ़ा, जबकि दूसरा सिर पर पिन किया। गहनों और न्यूड मेकअप के साथ उनका लुक बेहद शाही और ग्रेसफुल नजर आया।
पवनी की ज़िंदगी में यह शादी एक नई शुरुआत है। इससे पहले 2017 में उन्होंने प्रदीप कुमार से शादी की थी, जो एक टीवी एक्टर थे। शादी के कुछ ही महीनों बाद प्रदीप ने आत्महत्या कर ली थी। इस गहरे दर्द से उभरने में पवनी को वक्त लगा, और अब उन्होंने जीवन को फिर से अपनाने का फैसला किया है।
आमिर और पवनी की लव स्टोरी
इन दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘बिग बॉस तमिल 5’ के दौरान हुई थी, जहां आमिर ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। शो के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे ये रिश्ता प्यार में बदल गया। आमिर, जो कि विजय टीवी पर बतौर कोरियोग्राफर काम करते हैं, पवनी के काम से बहुत प्रभावित हुए और शो में ही उन्होंने अपने प्यार का इज़हार किया था। तीन साल तक साथ रहने के बाद अब यह रिश्ता शादी में तब्दील हो गया है। हालांकि आमिर मुस्लिम हैं, लेकिन उन्होंने पवनी की इच्छा का सम्मान करते हुए हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया।