Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 26 May, 2025 02:53 PM

TVF ने एक बार फिर ग्राम चिकित्सालय जैसे शानदार शो के साथ सफलता हासिल की है। जब ज़्यादातर डिजिटल कंटेंट उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं....
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। TVF ने एक बार फिर ग्राम चिकित्सालय जैसे शानदार शो के साथ सफलता हासिल की है। जब ज़्यादातर डिजिटल कंटेंट उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं, ऐसे समय में TVF एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आता है!
द वायरल फीवर यानी TVF एक बड़ा नाम है कंटेंट क्रिएशन में। उन्होंने ऐसे कई सीरियल्स और शो बनाए हैं जो सीधे हमारे दिल को छू जाते हैं। सच कहूँ तो, आज तक मैंने किसी और कंटेंट क्रिएटर को ऐसा ऑडियंस को समझते हुए नहीं देखा जितना TVF ने किया है। उनकी कहानी, उनकी भाषा, और जो टॉपिक्स वे उठाते हैं, वो हम सब से जुड़ते हैं। इसलिए कहा जा सकता है कि अपने दर्शकों को समझने में TVF सबसे आगे हैं। TVF की नींव अरुणाभ कुमार ने रखी थी, और कहना गलत नहीं होगा कि इस प्लेटफॉर्म को जितनी ऊंचाई मिली है, उसमें उनकी सोच और मेहनत का बहुत बड़ा हाथ है। वो वाकई एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने न सिर्फ दमदार कंटेंट दिए, बल्कि कई टैलेंटेड लोगों को भी मौका दिया चमकने का। इन्हीं में से एक हैं आकांक्षा रंजन कपूर, जो हाल ही में TVF के शो ग्राम चिकित्सालय में डॉ. गर्गी का किरदार निभाते नजर आईं हैं।
इस शो को हर तरफ से जबरदस्त प्यार और सराहना मिली, और आकांक्षा ने भी अपने किरदार में जान डाल दी। उनकी परफॉर्मेंस इतनी सहज और दमदार थी कि लोगों को वो किरदार सच में जीती हुई लगीं। आकांक्षा खुद भी मानती हैं कि अरुणाभ कुमार उनके लिए सिर्फ एक दोस्त नहीं, बल्कि फिलॉसफर और गाइड भी हैं, जिनसे उन्होंने बहुत कुछ सीखा है।
अरुणाभ कुमार ने वाकई आकांक्षा रंजन कपूर के करियर में एक अहम रोल निभाया है, खासकर 'ग्राम चिकित्सालय' में उन्हें इतना मजबूत और यादगार किरदार देकर। अपने इस मौके और अरुणाभ के सपोर्ट के लिए आभार जताते हुए आकांक्षा ने सोशल मीडिया पर कुछ बिहाइंड-द-सीन तस्वीरें शेयर कीं और लिखा—
"फ्रेंड, फिलॉसफर, एंड गाइड..❤"
View this post on Instagram
A post shared by Akansha Ranjan (@akansharanjankapoor)
वेब कंटेंट की दुनिया को बदलने से लेकर आइकॉनिक कहानियां गढ़ने और नए टैलेंट को मौका देने तक, अरुणाभ कुमार आज इंडिया के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक पहचान बन चुके हैं। उनकी जर्नी इस बात का सबूत है कि अगर विज़न हो, इनोवेशन हो और कहानियां कहने का जज़्बा हो, तो कुछ भी मुमकिन है।
TVF उन शुरुआती प्लेटफॉर्म्स में से एक था, जिसने इंडिया में डिजिटल एंटरटेनमेंट की शुरुआत की थी। इसने ऐसे वीडियोज़ बनाए जो भारतीय राजनीति, फिल्मों, लाइफस्टाइल और नए-नए सोशल मुद्दों जैसे कई टॉपिक्स को छूते थे।