Edited By Smita Sharma, Updated: 22 May, 2025 08:56 AM

'जिसका मुझे था इंतजार वो घड़ी आ गई-आ गई...' जैसे ही ऐश्वर्या राय बच्चन ने Cannes Film Festival के रेड कारपेट पर भारत की असली 'महारानी' की तरह एंट्री की तो हर किसी के जहन में यही गाना था। उनके पहले ही लुक ने हजारों सवालों को एक साथ जवाब दे...
मुंबई: 'जिसका मुझे था इंतजार वो घड़ी आ गई-आ गई...' जैसे ही ऐश्वर्या राय बच्चन ने Cannes Film Festival के रेड कारपेट पर भारत की असली 'महारानी' की तरह एंट्री की तो हर किसी के जहन में यही गाना था।
उनके पहले ही लुक ने हजारों सवालों को एक साथ जवाब दे दिया।ऐश्वर्या राय ने कान्स के लिए व्हाइट कलर की साड़ी चुनी लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन रही है, वो है ऐश्वर्या का सिंदूर. इसे देखते ही ये बातें उठने लगी हैं कि क्या ऐश्वर्या राय बच्चन ने बिना कुछ कहे ही पाकिस्तान के मुंह पर तमाचा जड़ा है और भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' को इंटरनेशनल स्टेज पर ऐसे रिप्रिजेंट किया है।

दरअसल भारत अब अपने प्रतिनिधिमंडल को 33 देशों में भेजने वाला है ताकि वे ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात कर सकें जो 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद शुरू हुआ था। ऐश्वर्या राय बच्चन की मांग में सजे इस सिंदूर ने एक साथ 2 संदेश दिए हैं। पहला कांस में भारत की सांस्कृतिक और ऑपरेशन सिंदूर के प्रदर्शन का और दूसरा ऐश्वर्या और उनके पति अभिषेक बच्चन के बीच पिछले कुछ महीनों से चल रही तलाक की अफवाहों को पूरी तरह खत्म कर दिया है। देखें फैंस के कमेंट्स..



वर्कफ्रंट की बात करें तो, ऐश्वर्या राय को आखिरी बार मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन: II में नंदिनी की भूमिका निभाते हुए देखा गया था।
