AishwaryaRai Cannes:1 स‍िंदूर और 2 संदेश... ऐश्‍वर्या ने दे डाली फैशन की 'मास्‍टर क्‍लास',सोशल मीडिया पर लुक को लेकर छिड़ी बहस

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 May, 2025 08:56 AM

cannes 2025 did aishwarya rai honour india operation sindoor with her look

'ज‍िसका मुझे था इंतजार वो घड़ी आ गई-आ गई...' जैसे ही ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने Cannes Film Festival के रेड कारपेट पर भारत की असली 'महारानी' की तरह एंट्री की तो हर किसी के जहन में यही गाना था। उनके पहले ही लुक ने हजारों सवालों को एक साथ जवाब दे...


मुंबई: 'ज‍िसका मुझे था इंतजार वो घड़ी आ गई-आ गई...' जैसे ही  ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने Cannes Film Festival के रेड कारपेट पर भारत की असली 'महारानी' की तरह एंट्री की तो हर किसी के जहन में यही गाना था।

PunjabKesari

उनके पहले ही लुक ने हजारों सवालों को एक साथ जवाब दे द‍िया।ऐश्‍वर्या राय ने कान्स के लिए व्हाइट कलर की साड़ी चुनी लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा का व‍िषय बन रही है, वो है ऐश्‍वर्या का स‍िंदूर. इसे देखते ही ये बातें उठने लगी हैं कि क्‍या ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने ब‍िना कुछ कहे ही पाकिस्‍तान के मुंह पर तमाचा जड़ा है और भारत के 'ऑपरेशन स‍िंदूर' को इंटरनेशनल स्‍टेज पर ऐसे र‍िप्र‍िजेंट क‍िया है।

PunjabKesari

 

दरअसल भारत अब अपने प्रतिनिधिमंडल को 33 देशों में भेजने वाला है ताकि वे ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात कर सकें जो 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद शुरू हुआ था। ऐश्वर्या राय बच्‍चन की मांग में सजे इस स‍िंदूर ने एक साथ 2 संदेश द‍िए हैं। पहला कांस में भारत की सांस्कृतिक और ऑपरेशन स‍िंदूर के प्रदर्शन का और दूसरा ऐश्वर्या और उनके पति अभिषेक बच्चन के बीच पिछले कुछ महीनों से चल रही तलाक की अफवाहों को पूरी तरह खत्‍म कर द‍िया है। देखें फैंस के कमेंट्स..

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


वर्कफ्रंट की बात करें तो, ऐश्वर्या राय को आखिरी बार मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन: II में नंदिनी की भूमिका निभाते हुए देखा गया था।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!