Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Apr, 2025 11:33 AM

कुकिंग रियालिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' लोगों का दिल जीतने का एक भी मौका नहीं गंवाता। शो यूं तो 2024 में शुरु हुआ और इतना पसंद किया गया कि इसका दूसरा सीजन लाना पड़ा। ऐसे में कुछ कलाकार इस शो से बाहर हो गए और पुराने साथियों ने कमबैक कर लिया। वहीं अब...
मुंबई: कुकिंग रियालिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' लोगों का दिल जीतने का एक भी मौका नहीं गंवाता। शो यूं तो 2024 में शुरु हुआ और इतना पसंद किया गया कि इसका दूसरा सीजन लाना पड़ा। ऐसे में कुछ कलाकार इस शो से बाहर हो गए और पुराने साथियों ने कमबैक कर लिया। वहीं अब 'लाफ्टर शेफ्स 2' में पहले सीजन के कंटेस्टेंट्स की वापसी हो रही है। जी हां, जहां अब्दू के जाने के बाद करण कुंद्रा की वापसी हुई। वहीं मन्नारा चोपड़ा के शो से जाने के बाद निया शर्मा ने अपनी वापसी से सबका दिल खुश कर दिया।
सबसे ज्यादा खुशी की बात ये है कि उन्होंने 8 अप्रैल को दो एपिसोड शूट भी कर लिया है।सुदेश लहरी के साथ निया शर्मा दिखाई देंगी और अब्दू रोजिक को करण कुंद्रा पहले ही रिप्लेस कर चुके हैं। मगर ट्विस्ट ये है कि अब अली गोनी भी लौट आए हैं। और आते ही स्टार भी जीत लिया है।
उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें अली गोनी और राहुल वैद्य पपाराजी को पोज दे रहे हैं और सिंगर बता रहे हैं कि उनका अली आ गया। 'जो पुराने पार्टनर थे, वो वापस आ चुके हैं। मैं नई जोड़ी से मिलवा रहा हूं जो कि अली और राहुल हैं।' इतना ही नहीं, रीम शेख ने भी कमबैक किया है। उन्हें भी शूटिंग लोकेशन पर स्पॉट किया गया। उन्होंने भी स्टार लगा रखा था।
खास बात यह है कि शो 1 अप्रैल के आसपास खत्म होने वाला था, लेकिन जनता की मांग पर इसे आगे बढ़ा दिया गया। इस एक्सटेंशन के कारण मन्नारा चोपड़ा ने शो छोड़ दिया। वहीं अपने बिजी शेड्यूल के कारण अब्दु रोजिक ने शो को अलविदा कहने का फैसला लिया था।