आमिर खान की आगामी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर 2’ के पहले गाना ‘गुड फॉर नथिंग’ का टीज़र रिलीज

Edited By suman prajapati, Updated: 21 May, 2025 04:20 PM

aamir film  sitaare zameen par 2  song good for nothing teaser released

2007 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' मेकर्स 'सितारे ज़मीन पर 2' ला रहे हैं, जिसे लेकर दर्शकों में खूब एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। वहीं, अब मेकर्स  इसका पहला गाना ‘गुड फॉर नथिंग ’ लेकर आ...

मुंबई.  2007 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' मेकर्स 'सितारे ज़मीन पर 2' ला रहे हैं, जिसे लेकर दर्शकों में खूब एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। वहीं, अब मेकर्स  इसका पहला गाना ‘गुड फॉर नथिंग ’ लेकर आ रहे हैं। इस गाने का टीज़र रिलीज़ हो चुका है और इसमें कोच गुलशन और उनकी टैलेंटेड टीम की मस्तीभरी, दिलचस्प और मज़ेदार जर्नी की झलक देखने को मिलती है।

 

टीज़र में आमिर खान कोच गुलशन के रोल में बास्केटबॉल की ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं, और पूरी टीम के साथ उनकी ट्यूनिंग देखकर चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है। ‘गुड फॉर नथिंग’ गाने में शंकर महादेवन और अमिताभ भट्टाचार्य की मज़ेदार और जोशीली आवाज़ें सुनने को मिलती हैं। 


नील मुखर्जी की गिटार की धुनें और शेल्डन डी’सिल्वा का बास पर कमाल का साथ गाने को और खास बनाते हैं। पूरा गाना कल रिलीज होगा।

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!