'तेरे इश्क में' की शूटिंग पहुंची लेह.. फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया पर इशारों में बताई नई लोकेशन

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 12 Apr, 2025 04:58 PM

anand l rai s  tere ishq mein  is on a journey of love across india

फिल्ममेकर आनंद एल राय अपनी फिल्म तेरे इश्क में को लेकर दर्शकों में उत्साह लगातार बढ़ा रहे हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्ममेकर आनंद एल राय अपनी फिल्म तेरे इश्क में को लेकर दर्शकों में उत्साह लगातार बढ़ा रहे हैं। इसमें अभिनेता धनुष शंकर के किरदार में और कृति सैनन मुक्ति के किरदार में में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग भारत के अलग-अलग हिस्सों में चल रही है। आनंद एल राय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि अब वे कहां शूटिंग कर रहे हैं। 

दिल्ली शेड्यूल पूरा करने के बाद फिल्म की टीम बनारस पहुची। जहां राय की पिछली हिट रांझणा की आत्मा बसती है—और अब अगला पड़ाव लेह के बारे में संकेत दिए हैं।

आनंद एल राय ने इंस्टाग्राम पर लेह-लद्दाख की एक खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए चुटीले अंदाज़ में कैप्शन लिखा—
"ये 'लेह'... हम तो लेह भी आ गए। #तेरेइश्क में #रेकी #लेहलादाख #ब्यूटीफुलइंडिया”
 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Aanand L Rai (@aanandlrai)

तेरे इश्क़ में के ज़रिए राय केवल एक प्रेम कहानी नहीं दिखा रहे, बल्कि भारतीय भूगोल पर जज़्बातों की एक नक़्शानवीसी कर रहे हैं। हर लोकेशन एक नई परत जोड़ती है: 
दिल्ली अपने कच्चे यथार्थवाद के लिए, बनारस अपनी आध्यात्मिक और भावनात्मक गहराई के लिए और लेह लेह अपनी शांत, मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता के लिए। यह यात्रा व्यक्तिगत, सिनेमाई और भारत के भूगोल के विरोधाभासों में निहित लगती है।

हालाँकि फिल्म रांझणा की थीमैटिक दुनिया से जुड़ी है, यह उसका सीक्वल नहीं है। लेकिन जो दर्शक अब भी उस जादुई दुनिया से बंधे हुए हैं, उनके लिए तेरे इश्क़ में एक नई—पर उतनी ही यादगार—प्रेम कहानी की यात्रा की सौगात लेकर आ रही है, बस एक अलग रास्ते से।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!