22 अप्रैल से तबाही की ज़मीन पर कदम..इस दिन से एनटीआर नील की शूटिंग शुरू करेंगे मैन ऑफ मासेस जूनियर एनटीआर

Edited By suman prajapati, Updated: 09 Apr, 2025 05:30 PM

man of masses junior ntr will start shooting for ntr neil from 22 april

सिनेमा के बड़े नाम एक साथ मिलकर एक धमाकेदार फिल्म बनाने जा रहे हैं और यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने के लिए तैयार है। माइथ्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले बन रही फिल्म 'एनटीआरनील' एक विशाल और दमदार सिनेमैटिक...

मुंबई. सिनेमा के बड़े नाम एक साथ मिलकर एक धमाकेदार फिल्म बनाने जा रहे हैं और यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने के लिए तैयार है। माइथ्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले बन रही फिल्म 'एनटीआरनील' एक विशाल और दमदार सिनेमैटिक स्पेक्ट्रैकल बनने जा रही है, जहां पहली बार सिनेमा की तीन बड़ी ताकतें—प्रशांत नील, जूनियर एनटीआर और माइथ्री मूवी मेकर्स—साथ आ रहे हैं।

 

फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह और बज़ है। इसे लेकर मेकर्स ने हाल ही में एक बड़ा अपडेट जारी किया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने ऐलान किया कि जूनियर एनटीआर 22 अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया, "#एनटीआरनील अपने सबसे धमाकेदार पड़ाव में दाखिल हो रहा है। मैन ऑफ मासेस @तारक9999 रखेंगे 22 अप्रैल से तबाही की ज़मीन पर कदम।"

 
इस बिग बजट प्रोजेक्ट को कल्याण राम नंदमुरी, नवीन येरनेनी, रविशंकर यालामंचिली और हरि कृष्ण कोसाराजू मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!