Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Apr, 2025 10:47 AM

रहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म 'डॉन 3' की कास्ट को लेकर इस वक्त एक नई खबर है। हाल ही में कियारा आडवाणी ने इस फिल्म को प्रेग्नेंसी की वजह से बाय कह दिया था, जिसके बाद से लीड एक्ट्रेस को लेकर चर्चा जोरों पर थी। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि 'मुंज्या'...
मुंबई: फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म 'डॉन 3' की कास्ट को लेकर इस वक्त एक नई खबर है। हाल ही में कियारा आडवाणी ने इस फिल्म को प्रेग्नेंसी की वजह से बाय कह दिया था, जिसके बाद से लीड एक्ट्रेस को लेकर चर्चा जोरों पर थी। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि 'मुंज्या' एक्ट्रेस ने कियारा आडवाणी की जगह ले ली है। जी हां, अब फिल्म में रणवीर सिंह के साथ शरवरी वाघ रोमांस करने आ रही हैं।
एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक 'डॉन 3' में कियारा की जगह शरवरी वाघ ने ली है। वैसे इसे लेकर फिलहाल मेकर्स या एक्ट्रेस की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। हालांकि, 'मुंज्या' एक्ट्रेस शरवरी के फैंस इस खबर से बेहद खुश हैं। वहीं अगर ये सच होता है तो शरवरी पहली बार रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।

बता दें कि फरहान अख्तर इस फिल्म 'डॉन 3' का निर्देशन कर रहे हैं। इससे पहले 'डॉन' और 'डॉन 2' में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी दिख चुकी है। अब 'डॉन 3' की इस नई जोड़ी को देखने के लिए फैन्स में काफी उत्साह भी नजर आ रहा है।