Edited By suman prajapati, Updated: 22 Apr, 2025 04:56 PM

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर खुद से जुड़े अपडेट भी वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। फिलहाल, इन दिनों जाह्नवी एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'परम सुंदरी' की शूटिंग में बिजी...
मुंबई. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर खुद से जुड़े अपडेट भी वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। फिलहाल, इन दिनों जाह्नवी एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'परम सुंदरी' की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच उन्होंने एक्टर को सेट पर स्कूटी की राइड दिलवाई, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। फैंस जाह्नवी की इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं।
इन तस्वीरों को शेयर कर जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा- परम को बड़ा अच्छा लगा, जब में उसे घुमाने निकली।

शेयर की गई इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जाह्नवी रेड कलर की साड़ी पहने स्कूटी चला रही हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्ट्रेस के पीछे बैठे राइड का मजा ले रहे हैं। इस दौरान जाह्नवी ने चेहरे पर उन्होंने काला चश्मा लगाया है और माथे पर बिंदी और एक हाथ में कई चूड़ियां पहन लुक को कंप्लीट किया है।
स्कूटी चलाते वक्त दोनों स्टार की खुशी देखते ही बन रही है। हालांकि, कई तस्वीरों में एक्ट्रेस स्कूटी हैंडल करती नजर आती हैं। इस दौरान उनके चेहरे के एक्स्प्रेशन देखते ही बन रहे हैं।

तस्वीरें देखकर जाहिर होता है कि जाह्नवी और सिद्धार्थ अपनी शूटिंग से वक्त निकाल कर स्कूटी लेकर घूमने निकल पड़े हैं।

गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर 'परम सुंदरी' का निर्माण दिनेश विजन कर रहे हैं, जबकि निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं। यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा परम के किरदार में नजर आएंगे जबकि जाह्नवी कपूर सुंदरी का रोल निभाएंगी।