Laughter Chef 2: अब्दू को  रिप्लेस कर करण कुंद्रा ने ली एंट्री, 'भोला' को देखकर भारती की आंखों से छलके आंसू

Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Mar, 2025 02:18 PM

bharti singh drops tears of joy as karan kundrra returns laughter chefs 2

टीवी शो लाफ्टर शेफ्स का सीजन 2 भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इ शो में कई नए चेहरे नजर आ रहे हैं जो अपनी कुकिंग से हर किसी का दिल जीत रहे हैं हालांकि ऑडियन्स आज भी पहले सीजन के सेलेब्स को मिस करती है। वहीं अब लाफ्टर शेफ्स में एक पुराने कंटेस्टेंट...

मुंबई: टीवी शो लाफ्टर शेफ्स का सीजन 2 भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इ शो में कई नए चेहरे नजर आ रहे हैं जो अपनी कुकिंग से हर किसी का दिल जीत रहे हैं हालांकि ऑडियन्स आज भी पहले सीजन के सेलेब्स को मिस करती है। वहीं अब लाफ्टर शेफ्स में एक पुराने कंटेस्टेंट की वापसी हो रही है। जी हां, शो का प्रोमो भी सामने आ गया है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि करण कुंद्रा हैं। करण की एंट्री का वीडियो भी सामने आ गया है। करण को मेकर्स ने अब्दू रोजिक अप्रोच किया है।

PunjabKesari

अब शो में करण की एंट्री हो गई है। भारती सभी को करण से इंट्रोड्यूस करवाती हैं। वो कहती हैं भोला वापस आ गया है जिसके बाद सारे सेलिब्रिटी खुश नजर आ रहे हैं।  इतना ही नहीं वो अपना फेवरेट गाजर भी खाते हुए नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

प्रोमो में एक पल ऐसा दिखाया गया है जिसमें करण को देखकर भारती सिंह की आंखों में आंसू आ जाते हैं। दोनों का पहले सीजन से ही तगड़ा बॉन्ड रहा है। भारती उन्हें प्यार से भोला बोलती थीं। अब करण की एंट्री हो रही है तो आने वाले एपिसोड्स देखना मजेदार होगा।

PunjabKesari

गौरतलब है कि लाफ्टर शेफ्स के पहले सीजन में अली गोनी, अर्जुन बिजलानी, करण कुंद्रा, निया शर्मा, जन्नत जुबैर समेत कई कलाकार नजर आए थे। वहीं दूसरे सीजन में भी  अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, राहुल वैद्य, सुदेश लेहरी,कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक  स्टार्स तो पुराने हैं लेकिन रूबीना दिलैक, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा, अब्दु रोज़िक नए हैं।




 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!