'केसरी 2' टीजर: मां कूएं में नहीं, गोलियों की गूंज से कांपी रूह...जलियांवाला बाग की अनकही दास्तान सुनाएंगे अक्षय कुमार

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Mar, 2025 12:23 PM

kesari 2 teaser out akshay kumar powerful retelling of jallianwala bagh

अक्षय कुमार की नई फिल्म 'केसरी 2' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। पहली फिल्म में जहां सारागढ़ी में हुए ऐतिहासिक युद्ध की सच्ची कहानी पर दिखाई गई थी जिसमें 21 बहादुर सिखों ने अंग्रेजों से लोहा लिया था। वहीं अब फिल्म के दूसरे पार्ट की कहानी रूह कंपा...

'सत्यमेव जयते' Sushant Singh Rajput मामले में रिया चक्रवर्ती को राहत मिलने पर खुशी से झूमे भाई शोविक
#RheaChakraborty #RheaChakrabortyCleanChit SSRCase #SushantSinghRajput #ShowikChakraborty #BollywoodNews

'केसरी 2' टीजर: मां कूएं में नहीं, गोलियों की गूंज से कांपी रूह...जलियांवाला बाग की अनकही दास्तान सुनाएंगे अक्षय कुमार


मुंबई: अक्षय कुमार की नई फिल्म 'केसरी 2' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। पहली फिल्म में जहां सारागढ़ी में हुए ऐतिहासिक युद्ध की सच्ची कहानी पर दिखाई गई थी जिसमें 21 बहादुर सिखों ने अंग्रेजों से लोहा लिया था। वहीं अब फिल्म के दूसरे पार्ट की कहानी रूह कंपा देने वाले 'जलियांवाला बाग हत्याकांड' पर है।

PunjabKesari


KESARI CHAPTER 2 का टीजर 1 मिनट 39 सेकेंड का है, जिसमें शुरुआत के 30 सेकेंड में उस भयावह हत्याकांड की सिर्फ आवाज सुनाई देती है। गोलियों की आवाज, लोग दरवाजा खोलने की गुजारिश कर रहे हैं, गोलीबारी रोकने की दरख्वास्त कर रहे हैं, कोई कुएं में कूदने के लिए कह रहा है और कोई कुएं में कूदने से अपनी मां को रोक रहा है।

PunjabKesari

इसके बाद साल 1919 का अमृतसर स्वर्ण मंदिर। आवाज आती है- 'ये सिर्फ 30 सेकेंड की फायरिंग थी। अंग्रेजों ने जलियांवाला बाग में पूरे 10 मिनट तक गोलियां चलाईं।

PunjabKesari

12 घंटे तक जख्मियों को बाग में बंद रखा ताकि गिद्ध उन्हें खा सकें। उन चीखों के बीच एक ललकार उठी...।'

PunjabKesari

 इसके बाद अमृतसर के गोल्डन टेंपल की झलक दिखाई जाती है जहां अक्षय मत्था टेकते नजर आते हैं। इसके बाद वे वकील की यूनिफॉर्म पहने कोर्ट में दिखाई देते हैं। अंग्रेज कहता है- 'आज तक क्राउन से कोई नहीं जीता है। मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश सरकार के गुलाम हो।'


कौन हैं सी शंकरन नायर


मालूम हो कि सर चेट्टूर शंकरन नायर भारतीय वकील और राजनेता थे, जिन्होंने1906 से 1908 तक मद्रास के एडवोकेट-जनरल, 1908 से 1915 तक मद्रास के उच्च न्यायालय में एक अवर न्यायाधीश और 1915 से 1919 तक वायसराय की कार्यकारी परिषद के सदस्य के रूप में भारत भर में शिक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया। उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी।

PunjabKesari

जलियांवाला बाग में क्या हुआ था

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास एक छोटा-सा बगीचा था। यहां पर 13 अप्रैल 1919 को ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड एडवर्ड डायर के नेतृत्व में अंग्रेजी फौज ने निहत्थे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं। जलियांवाला बाग में हुए इस नरसंहार में सैकड़ों बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और आदमी मारे गए थे। हजारों लोग घायल हुए थे। कहते हैं कि 10 मिनट में कुल 1650 गोलियां चला गई थीं जिनके निशान वहां आज भी मौजूद हैं।

 करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आर माधवन भी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे।


 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!