थाईलैंड ट्रिप पर घायल हुए 'सरदार उधम' फिल्म के एक्टर अमोल पराशर, पैर में लगी चोट

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Apr, 2025 09:36 AM

sardar udham film actor amol parashar injured on thailand trip

'सरदार उधम' और 'ट्रिपलिंग' जैसी फिल्मों में नजर आए मशहूर अमोल पराशर के फैंस के लिए परेशान करने वाली खबर सामने आई है। एक्टर थाईलैंड यात्रा के दौरान एक दुर्घटना में वह घायल हो गए, जिससे उनके पैर में चोट लग गई। इस बात की जानकारी अमोल ने खुद अपने फैंस...

मुंबई. 'सरदार उधम' और 'ट्रिपलिंग' जैसी फिल्मों में नजर आए मशहूर अमोल पराशर के फैंस के लिए परेशान करने वाली खबर सामने आई है। एक्टर थाईलैंड यात्रा के दौरान एक दुर्घटना में वह घायल हो गए, जिससे उनके पैर में चोट लग गई। इस बात की जानकारी अमोल ने खुद अपने फैंस को दी है और बताया उन्हें पैर में चोट कैसे लगी।

  PunjabKesari

 

अमोल ने अपने घायल होने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना एक पगडंडी पर चलते समय हुई, जहां संतुलन बिगड़ गया और उनके पैर में खुरदरी सतह से चोट लग गई। उनके पैर में घाव हो गया, जिसके कारण तुरंत पास के क्लीनिक पर गए।


उन्होंने कहा- 'ये सही तो नहीं था, मगर काम की वजह से मुझे इसका सामना करना पड़ा। इतना ही कह सकता हूं कि मैं थोड़ा ज्यादा ही रोमांच में आ गया था। मेरा पैर ठीक हो रहा है और मैं शुक्रगुजार हूं कि यह कोई गंभीर चोट नहीं थी।'
 
 चोट के बावजूद, एक्टर ने अपनी यात्रा जारी रखी और दोस्तों के साथ समय बिताया। हालांकि, अब वे भारत लौट आए हैं और अपने इन-थिएटर स्टोरीटेलिंग प्लेटफॉर्म, अमोल पाराशर लाइव पर फिर से काम शुरू कर दिया है। 
इसके अलावा अमोल पराशर के पास रोमांटिक फिल्म, निमरत कौर के साथ थ्रिलर सीरीज, 'द वायरल फीवर' की वेब सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' जैसे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं।

 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!