Edited By suman prajapati, Updated: 13 Apr, 2025 01:43 PM

बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर प्रभु देवा अपने काम के साथ-साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। प्रभु देवा ने साल 1995 में रामलथ से शादी की थी, लेकिन महज 16 साल में ही उनका तलाक हो गया था। वहीं, अब तलाक के सालों बाद प्रभु की...
मुंबई. बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर प्रभु देवा अपने काम के साथ-साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। प्रभु देवा ने साल 1995 में रामलथ से शादी की थी, लेकिन महज 16 साल में ही उनका तलाक हो गया था। वहीं, अब तलाक के सालों बाद प्रभु की एक्स वाइफ ने पहली बार अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है।
एक इंटरव्यू में प्रभु देवा की एक्स वाइफ रामलथ ने तलाक के 14 साल बाद अलग होने को लेकर कहा, 'भले ही वे अलग हो गए हों, लेकिन प्रभु हमेशा उनके कॉन्टेक्ट में रहे हैं। खासकर जब बात उनके बच्चों को सपोर्ट करने की होती है। उन्होंने एक पिता के रूप में अपनी जिम्मेदारी बहुत अच्छे से निभाई है।'
प्रभु देवा के साथ अपने मौजूदा रिश्ते के बारे में रामलथ ने कहा कि उनके अलग होने के बाद भी उन्होंने हमेशा एक-दूसरे के फैसले का सम्मान किया है और कभी भी उनके बारे में कुछ भी गलत नहीं कहा।
रामलथ ने कहा, 'अगर हमारे तलाक के बाद उन्होंने मेरे बारे में कुछ भी बुरा कहा तो मैं उनसे नाराज हो जाऊंगी, लेकिन उन्होंने मेरे बारे में एक भी शब्द नहीं कहा। मैं ऐसे किसी के बारे में कुछ भी बुरा नहीं कहूंगी।'
रामलथ ने अपने बेटे ऋषि राघवेंद्र देवा के डेब्यू के बारे में भी बात की, जहां उन्होंने अपने पिता प्रभु देवा के साथ स्पेस शेयर किया। उन्होंने कहा, 'एक मां के रूप में अपने बेटे को करियर में अच्छा करते देखना उनके लिए गर्व की बात है। प्रभु देवा के लिए हमारे बच्चे ही उनकी जिंदगी हैं। मेरा बेटा प्रभु के साथ बहुत अच्छी बॉन्ड शेयर करता है।'
बता दें, प्रभु देवा की रामलथ से पहली मुलाकात 1990 के दशक की शुरुआत में हुई थी जब वे तमिल सिनेमा में कोरियोग्राफी में अपना करियर बना रहे थे। रामलथ, एक शास्त्रीय नर्तकी थी, लेकिन रामलथ मुस्लिम थी और प्रभु देवा हिंदू, इसलिए दोनों के परिवार उनके रिश्ते के खिलाफ थे। हालांकि, रामलथ ने हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम लता रख लिया था और फिर दोनों ने 1995 में शादी कर ली और 2011 में दोनों का तलाक हो गया। रामलथ से शादी टूटने के बाद प्रभु देवा के साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की खबरें सामने आई थीं।