Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Jul, 2025 03:40 PM

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक रहे हैं। साल 2018 में दोनों ने डेट करना शुरु किया था लेकिन 2021 में कपल का ब्रेकअप हो गया। दोनों ने पब्लिक में अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था हालांकि अलग होने के बाद भी रोहमन शॉल और...
मुंबई: सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक रहे हैं। साल 2018 में दोनों ने डेट करना शुरु किया था लेकिन 2021 में कपल का ब्रेकअप हो गया। दोनों ने पब्लिक में अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था हालांकि अलग होने के बाद भी रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।दोनों कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ और एक-दूजे की फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं। ऐसे में अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर कंफ्यूजन बना रहता है। भले ही लोग कुछ भी कहें लेकिन अपनी शर्तों पर जीने वाली सुष्मिता सेन समाज के कायदों की परवाह नहीं करती हैं और न ही रोहमन शॉल इन विश्वास रखते हैं। दोनों का रिश्ता इन बेतुके रीति-रिवाजों के परे है।
वहीं अब रोहमन ने सुष्मिता संग अपनी 7वीं लव एनिवर्सरी पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया। रोहमन ने सुष्मिता के साथ अपनी एक मोनोक्रोमैटिक फोटो शेयर की जिसमें दोनों एक दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सुष्मिता की पीठ कैमरे की ओर है। दोनों ने मैचिंग जैकेट पहनी।

इसके साथ उन्होंने लिखा-'आज 7 साल हो गए। कुछ कहानियां अपने नाम के अपने टाइटल के आगे बढ़ जाती हैं लेकिन वो अपना मतलब कभी नहीं खोती हैं। मैं तुम्हें चेस खेलना सिखाया था और अब तुम मुझे ही बिना किसी दया के हरा देती हो। तुमने मुझे तैरना सिखाया।पानी से डरने वाले एक इंसान को तुम सबसे गहरे पानी में ले गई(वाकई और इमोशन से भी) और मेरा बेस्ट हेयरकट करने के लिए थैंक यू।'
उन्होंने आगे लिखा-'हमने एक-दूसरे के साथ डर-ताकत और सबकुछ बांटा और चेस और स्वीमिंग पुल के गहराइयों के बीच कहीं हमें वो रिश्ता मिला जो हर रीति-रिवाज और समाज के परे है जो किसी भी लेबल के परे है। न प्रेमी, न अनजान, एक अनकहा, एक शब्दों में बयां नहीं हो पाने वाला रिश्ता। तुम एक समय पर मेरा घर थी और पता नहीं कैसे आज भी मेरा घर हो.जो हमारे बीच रिश्ता था उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं।तुमसे मिले प्यार और एक अनकहा सुकून जो हमारे बीच है -उसके लिए भी शुक्रगुजार हूं।'

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुष्मिता ने शॉल से पहली बार तब संपर्क किया था, जब उन्होने एक डायरेक्ट मैसेज किया था। जानकारी के मुताबिक दोनों का रिश्ता 2018 में शुरू हुआ और 2021 में समाप्त हालांकि अब दोनों दोस्त हैं। 2021 में सुष्मिता सेन ने ब्रेकअप की पुष्टि करते हुए लिखा था- 'हमने दोस्त के रूप में शुरुआत की थी, हम दोस्त ही रहेंगे। रिश्ता बहुत पहले खत्म हो गया था, प्यार अब भी कायम है।'