Edited By Mehak, Updated: 19 Apr, 2025 01:56 PM

हाल ही में सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में धनश्री वर्मा एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं, जहां वह बेहद कैजुअल लुक में नजर आ रही थीं। हालांकि, इस वीडियो को खास बना दिया है उनके पीछे चल रहे मैच का स्क्रीन। इस...
बाॅलीवुड तड़का : हाल ही में सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में धनश्री वर्मा एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं, जहां वह बेहद कैजुअल लुक में नजर आ रही थीं। हालांकि, इस वीडियो को खास बना दिया है उनके पीछे चल रहे मैच का स्क्रीन। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब धनश्री वर्मा चल रही हैं, उनके पीछे बैकग्राउंड में यूजी चहल का क्रिकेट मैच चल रहा है।
क्या यह महज एक संयोग है?
अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह महज एक संयोग था या फिर जानबूझकर ऐसा किया गया था। इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है कि यह किस प्रकार हुआ, लेकिन इंटरनेट पर लोग इस वीडियो को लेकर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
यूजर्स के मजेदार कमेंट्स
वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'यह कोई संयोग नहीं है, बल्कि यूजी भाई का जलवा है।' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'संयोग नहीं तो और क्या है?' कुछ यूजर्स ने तो मजेदार तरीके से लिखा, 'यूजी भाई तो पीछा ही नहीं छोड़ रहे', और 'अब तो पीछा छोड़ दे भाई।' एक यूजर ने यह भी कहा, 'यूजी भाई हर जगह हैं।'
यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।